दो हफ्ते के लिए बढ़ा BB OTT 2, तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स करेंगे घर में एंट्री, होने वाला है धमाका!
AajTak
पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान, दो ऐसे कंटेस्टेंट्स दिख रहे हैं जो अपनी बात को खुलकर रख रहे हैं. पहले तो यह शो 6 हफ्तों के लिए आने वाला था. पर हाल ही के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि शो दो हफ्तों के लिए एक्स्टेंड हो चुका है.
'बिग बॉस ओटीटी 2' के बारे में हर कोई बात कर रहा है. दर्शकों के बीच यह धीर-धीरे पॉपुलर हो रहा है. इस बार के कंटेस्टेंट्स को देखकर लग रहा है कि वो घर-घर खेलने आए हैं. जिस तरह से आपसी सहमति से घरवाले हर चीज को लेकर निर्णय ले रहे हैं, उससे लगता है कि इस बार का शो बहन-भाई, दीदी-भैया की जोड़ी बना रहा है. हालांकि, पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान, दो ऐसे कंटेस्टेंट्स दिख रहे हैं जो अपनी बात को खुलकर रख रहे हैं. पहले तो यह शो 6 हफ्तों के लिए आने वाला था. पर हाल ही के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि शो दो हफ्तों के लिए एक्स्टेंड हो चुका है.
होगी तीन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री खबर यह भी आ रही है कि शो में तीन नई एंट्री होने वाली है. इसमें देवोलीना भट्टाचार्जी, पलक पुरस्वानी और एल्विश राव साहब का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, तीनों में से अबतक किसी ने भी कन्फर्म नहीं किया है कि वह शो का हिस्सा होने वाले हैं. जबसे ये तीन नाम सामने आए हैं, लोगों का कहना है कि पुनीत सुपरस्टार को मेकर्स को वापस लाना चाहिए.
🚨 BREAKING! Bigg Boss OTT 2 extended by 2 weeks Salman Khan announced that viewers are loving the show, recorded 400 crores minutes watch in first 2 weeks. Are you happy? Retweet If Yes! Like - No!
BRING BACK LORD PUNEET SUPERSTAR @JioCinema
बता दें कि अगर शो में तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होती हैं तो शो में कुछ तो धमाका होता नजर आने वाला है. साथ ही कई ट्विस्ट्स और टर्न्स भी देखने को मिलने वाले हैं. बीते हफ्ते अब्दू रोजिक को घर में एक दिन के लिए मेकर्स लेकर आए थे. वह रहे, लेकिन कुछ खास मजा उनकी इस एंट्री में नहीं आ पाया. इतना जरूर है कि अब्दू के साथ जो मनीषा रानी ने जबरन किस की थी, वह काफी सुर्खियों में रही.
BREAKING : #Devoleena, #PalakPurswani and #Elvishraosahab likely to be wildcards in #BiggBossOTT2 house !! #SalmanKhan #BiggBoss
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.