दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज का निधन, कई वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे
Zee News
राहुल बजाज पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. वे मूलतः राजस्थान में सीकर जिले के काशी का बास के रहने वाले थे.
पुणे: बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के सुपौत्र राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वे पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. वे मूलतः राजस्थान में सीकर जिले के काशी का बास के रहने वाले थे. विगत पॉंच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति
दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज ने पिछले साल 29 अप्रैल को बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए यह पद छोड़ा था. वह 1972 से इस पद पर थे. तब राहुल बजाज को कंपनी के चेयरमैन एमिरिटस की भूमिका दी गई थी. बजाज ऑटो के बोर्ड में डायरेक्टर नीरज बजाज कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाए गए थे.