दिखी Rakesh Jhunjhunwala के पहले एयरक्राफ्ट की झलक, जानें कब शुरू होगी इसकी उड़ान
AajTak
Akasa Airline को पिछले साल अगस्त में ही सरकार से एनओसी मिल गई थी. कंपनी बोइंग से 72 बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (Boeing 737 Max Aircraft) खरीद रही है. कंपनी को पहला विमान जून की शुरुआत में मिलने की उम्मीद है
घरेलू विमानन क्षेत्र (Airline Industry) में जल्दी ही घमासान मचने वाला है. एअर इंडिया (Air India) पहले ही टाटा ग्रुप (Tata Group) का हिस्सा बन चुकी है और उसके बाद सर्विस में सुधार भी दिखने लगा है. प्राइवेट कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) नए सिरे से रिलॉन्च होने वाली है. इनके अलावा राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के इन्वेस्टमेंट वाली एयरलाइन कंपनी Akasa Airline भी जल्दी ही उड़ान भरने की तैयारी में है. उससे पहले Akasa Airline ने सोमवार को अपने एयरक्राफ्ट की पहली तस्वीर सार्वजनिक की.
देखें Akasa Airline के विमान की तस्वीरें
कंपनी ने Twitter पर एयरक्राफ्ट की दो तस्वीरें साझा की. एक तस्वीर में पूरा विमान दिख रहा है, जो नारंगी व सफेद रंग का है और नीले रंग में एयरलाइन का नाम लिखा हुआ है. इस तस्वीर के साथ कंपनी ने कैप्शन डाला, 'अब शांत नहीं रहा जाता! हमारे क्यूपी-पाई को हाय बोलें.' एक अन्य Tweet में कंपनी ने एयरक्राफ्ट का फ्रंट लुक शेयर किया, जिसमें नीले रंग में YAA लिखा दिख रहा है.
इस महीने से होगी उड़ानों की शुरुआत
Akasa Air इस साल जुलाई से व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी को 'QP' कोड दिया गया है, जिसकी जानकारी उसने खुद ही कुछ रोज पहले दी थी. कंपनी ने तब एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा हुआ था, 'QP, अभी तो पार्टी शुरू हुई है.' इसके साथ कंपनी ने कैप्शन डाला था...अपने एयरलाइन कोड 'QP' का ऐलान कर गौरव महसूस हो रहा है.
बोइंग से इतने विमान खरीद रही कंपनी
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.