दरवाजा खुलते ही दिखी खूबसूरत दुनिया, वैन में रहने वाली महिला ने दिखाया अंदर का नजारा
AajTak
ये महिला अपनी वैन से अलग अलग जगहों पर जाती है और इन सबके वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती है. खास बात ये है कि वैन के साथ साथ उसका घर भी उसके साथ ही जाता है.
दुनिया भर में घरों के दाम काफी बढ़ रहे हैं. बात किराए की करें, तो उसमें भी आए दिन इजाफा हो ही रहा है. ऐसे में इस महिला ने इन खर्चों से बचने का अनोखा तरीका अपनाया. उसने अपने रहने का इंतजाम एक वैन में कर लिया. यहां वो तीन साल से रह रही है.
इससे उसका काफी पैसा भी बच रहा है. 59 साल की बेव ने अपने इस अनोखे घर का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. वो अपनी वैन से ही अलग अलग जगहों पर जाती हैं और इन सबके वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती हैं. खास बात ये है कि वैन के साथ साथ उनका घर भी उनके साथ ही रहता है.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बेव ने बताया कि उन्होंने अपनी वैन करीब चार लाख रुपये में खरीदी थी. फिर इसे अपने सपनों के घर में बदल लिया. वो अपने इस घर को काफी पसंद करती हैं. लेकिन लोग फिर भी पूछ लेते हैं कि इतने छोटे घर में कैसे रहती हैं.
बेव कहती हैं, 'मैं जब भी वैन में उठती हूं, मैं मुस्कुरा रही होती हूं क्योंकि मुझे पता होता है कि मैं एक एडवेंचर पर हूं. ये यहां एक छोटा सा होटल रूम जैसा लगता है. इसमें रहना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. मुझे इतनी ही जगह पसंद है. मुझे मेरी वैन से प्यार है. जहां भी मैं जाती हूं, सब चीजें मेरे साथ जाती हैं.'
वो कहती हैं कि अपनी वैन को अक्सर बीच पर खड़ा कर देती हैं. बेव ने अपनी वैन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें इसके भीतर एक खूबसूरत बेड देखा जा सकता है. सोने के लिए अच्छी खासी जगह है. इसमें अलग से बैठने की भी जगह है.
सामान रखने के लिए अलमारी है. पूरा किचन सेट है. साथ ही पानी की भी व्यवस्था है. वो पलंग के नीचे पानी का टैंक रखती हैं. इसके अलावा कपड़े भी इसमें रखे जाते हैं. सभी चीजों को इस तरह सेट किया गया है कि वैन जब सड़क पर चले, तो सामान हिले डुले नहीं. हालांकि उन्हें डेटिंग करने में दिक्कत आ रही है. वो इसी वजह से सिंगल हैं. क्योंकि वैन के साथ जगह जगह ट्रैवल करना होता है. तो एक ही जगह पर नहीं रह सकतीं.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.