
थाई किंग को बुद्ध प्रतिमा, क्वीन को सिल्क साड़ी... PM मोदी ने बैंकॉक दौरे पर दिए ये गिफ्ट
AajTak
प्रधानमंत्री मोदी और थाई राजा ने भारत-थाईलैंड की साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने विशेष रूप से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के भारत से थाईलैंड जाने और इस पहल से दोनों देशों के बीच जनसंपर्क संबंधों को मजबूती मिलने पर चर्चा की. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई गिफ्ट भी दिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न और रानी सुतिदा बजरासुधाभिमलालक्षणा से मुलाकात की. यह बैठक बैंकॉक स्थित दुशित महल में संपन्न हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत और थाईलैंड के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और थाई राजा ने भारत-थाईलैंड की साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने विशेष रूप से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के भारत से थाईलैंड जाने और इस पहल से दोनों देशों के बीच जनसंपर्क संबंधों को मजबूती मिलने पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय बैंकॉक यात्रा समाप्त कर श्रीलंका के लिए प्रस्थान किया. इस अवसर पर उन्होंने थाईलैंड के राजा, रानी, प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री को भारतीय कला और संस्कृति के प्रतीकात्मक उपहार भेंट किए.
थाईलैंड के राजा को दिया ये गिफ्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने राजा महा वजिरालोंगकोर्न को बिहार की प्राचीन गुप्त और पाल शैली में निर्मित एक शानदार पीतल की सारनाथ बुद्ध प्रतिमा भेंट की. ध्यान मुद्रा में स्थापित यह प्रतिमा गहन ध्यान और आंतरिक शांति का प्रतीक है. कमल आसन में बैठे बुद्ध की यह प्रतिमा ज्ञान और करुणा की अभिव्यक्ति करती है. इसके प्रभामंडल में देवताओं और पुष्प अलंकरणों की नक्काशी इसे दिव्य आभा प्रदान करती है.
थाईलैंड की रानी को सिल्क ब्रोकेड शॉल
रानी सुतिदा को वाराणसी, उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध ब्रोकेड सिल्क शॉल भेंट की गई. इस शॉल में भारतीय लघु चित्रकला और पिछवई कला से प्रेरित ग्रामीण जीवन, दिव्य उत्सव और प्रकृति के सुंदर चित्रांकन हैं. यह शॉल अपनी लाल, नीली, हरी और पीली रंगों की जीवंतता के साथ-साथ विस्तृत सुनहरे बॉर्डर के कारण शाही भव्यता का प्रतीक है.

स्वेच्छा से देश नहीं छोड़ने वालों पर 998 डॉलर प्रतिदिन (लगभग 85,924 रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा, यदि उन्हें स्वदेश वापसी का अंतिम आदेश मिल चुका है. इसके अलावा, जिन्होंने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे देश छोड़ देंगे लेकिन फिर भी नहीं जाते, उन पर 1,000 से 5,000 डॉलर (लगभग 86,096 रुपये से 4.30 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने इस हफ्ते कराची में छापेमारी कर नौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एयरफोर्स के मसरूर बेस पर हमला कर विमानों और बुनियादी ढांचे को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था. गिरफ्तार नौ आतंकियों में से पांच की पहचान अफगानियों के रूप में की गई है.

आंदोलन समूह जनरल कोऑर्डिनेशन ऑफ डिस्प्लेस्ड पर्सन्स एंड रिफ्यूजीज ने बताया कि हमले गुरुवार से शुरू हुए और शनिवार तक जारी रहे. इन हमलों में आवासीय क्षेत्रों, बाजारों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी निशाना बनाया गया, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए या घायल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.