
PNB Scam Accused Mehul Choksi Arrested: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर कसा शिकंजा, बेल्जियम में हुआ गिरफ्तार, देखें
AajTak
पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी सीबीआई और ईडी की दरखास्त पर हुई है. भारतीय एजेंसियां अब चोकसी के प्रत्यर्पण की तैयारी में हैं. भारत और बेल्जियम के बीच प्रत्यर्पण संधि होने से प्रक्रिया आसान हो सकती है, लेकिन कानूनी चुनौतियां भी संभव हैं. देखें...

पोप फ्रांसिस के निधन पर वैश्विक शोक का माहौल है. उनका अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रमुख उपस्थितियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगे.

जब ट्रंप से कश्मीर मुद्दे और भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव रहा है. तो यह हमेशा से ऐसा ही रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरीके से इसका हल निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ऐसा हमेशा से रहा है.'

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़ा हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.