
अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगेगा स्पेशल टैरिफ, चीन पर निर्भरता घटाने पर फोकस
AajTak
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने साफ कर दिया कि 2 अप्रैल को जिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को छूट दी गई थी, वह स्थायी नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सभी उत्पाद सेमीकंडक्टर कैटेगरी में लाए जा रहे हैं और इन पर विशेष टैरिफ लगाया जाएगा, जिससे इन्हें अमेरिका में ही निर्मित करने के लिए प्रेरित किया जा सके.
अमेरिका में जल्द ही स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर अलग से टैरिफ लगाया जाएगा. इन पर उतना ही टैरिफ लगेगा जितना सेमीकंडक्टर पर लागू किया गया है. अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने रविवार को एबीसी न्यूज को बताया कि एक या दो महीने में इन उत्पादों पर स्पेशल टैरिफ लगाया जाएगा. ये घोषणा तब की गई जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार देर रात चीन से आयातित कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भारी टैरिफ से अस्थायी छूट देने का ऐलान किया था. इससे एपल जैसी कंपनियों को बड़ी राहत मिलने के आसार थे,, जो मुख्य रूप से चीन से आयात पर निर्भर हैं.
अब लुटनिक ने साफ कर दिया कि 2 अप्रैल को जिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को छूट दी गई थी, वह स्थायी नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सभी उत्पाद सेमीकंडक्टर कैटेगरी में लाए जा रहे हैं और इन पर विशेष टैरिफ लगाया जाएगा, जिससे इन्हें अमेरिका में ही निर्मित करने के लिए प्रेरित किया जा सके.
'चीन पर निर्भरता घटानी जरूरी' लुटनिक ने कहा कि अमेरिका को अब चीन और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों पर तकनीकी जरूरतों के लिए निर्भर नहीं रह सकते. हमें सेमीकंडक्टर, चिप्स और फ्लैट पैनल जैसी जरूरी चीजें अमेरिका में ही बनानी होंगी, ये सिर्फ व्यापार नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.
दवाइयों पर भी लगेगा टैरिफ वाणिज्य सचिव ने ये भी कहा कि सेमीकंडक्टर के साथ ही फार्मास्यूटिकल यानी दवा उद्योग पर भी टैरिफ लगाए जाएंगे. यह फैसला भी एक-दो महीनों में आ सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ट्रंप प्रशासन सेमीकंडक्टर और दवा उद्योगों को अपना व्यवसाय वापस अमेरिका में लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक टैरिफ मॉडल लागू करेगा. उन्होंने कहा कि हम उन बुनियादी चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकते, जिनकी हमें ज़रूरत है.
2 अप्रैल को हुआ था बड़ा ऐलान
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को यूएस के साथ व्यापार असंतुलन का आरोप लगाते हुए कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. हालांकि 9 अप्रैल को उन्होंने चीन को छोड़कर ज्यादातर देशों के लिए 90 दिन की छूट दे दी. हालांकि ट्रंप प्रशासन ने चीनी आयात पर 145 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच टैरिफ वॉर शुरू हो गया, जबकि अन्य देशों के लिए 10 प्रतिशत का आधारभूत शुल्क बनाए रखा.

पोप फ्रांसिस के निधन पर वैश्विक शोक का माहौल है. उनका अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रमुख उपस्थितियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगे.

जब ट्रंप से कश्मीर मुद्दे और भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव रहा है. तो यह हमेशा से ऐसा ही रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरीके से इसका हल निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ऐसा हमेशा से रहा है.'

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़ा हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.