
H-1B वीजा हो या ग्रीन कार्ड, फिर भी 24x7 साथ रखना होंगे ये कागजात... अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया कानून लागू
AajTak
यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो गया है. यह नियम ट्रंप के एक आदेश ‘Protecting the American People Against Invasion’ के तहत लागू किया गया है, जिसका मकसद अमेरिका में अवैध अप्रवासियों पर सख्ती करना है. अमेरिकी कोर्ट ने सरकार को इस विवादास्पद नियम को लागू करने की अनुमति दे दी है.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके अनुसार हर अप्रवासी (immigrant), चाहे वह कानूनी रूप से वीजा पर हो (जैसे H-1B या स्टूडेंट वीज़ा), उसे अब 24 घंटे अपने कानूनी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे. यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो गया है. यह नियम ट्रंप के एक आदेश ‘Protecting the American People Against Invasion’ के तहत लागू किया गया है, जिसका मकसद अमेरिका में अवैध अप्रवासियों पर सख्ती करना है. अमेरिकी कोर्ट ने सरकार को इस विवादास्पद नियम को लागू करने की अनुमति दे दी है. इस नियम के तहत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को सरकार के पास पंजीकरण कराना होगा और दस्तावेज साथ रखने होंगे.
यह अमेरिका में अवैध अप्रवासन (illegal immigration) को रोकने के लिए eccentric यानी अलग सोच रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए गए तेज और सख्त फैसलों की श्रृंखला में एक और कदम है. ट्रंप प्रशासन का उद्देश्य है अवैध रूप से रह रहे लाखों लोगों को देश से बाहर निकालना. एलियन पंजीकरण आवश्यकता (Alien Registration Requirement – ARR) की जड़ें 1940 के एलियन पंजीकरण अधिनियम (Alien Registration Act of 1940) में हैं. उस समय भी अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों को पंजीकरण करना होता था, लेकिन वह नियम लगातार और सख्ती से लागू नहीं किया गया. अब नए नियमों के तहत इस पंजीकरण की सख्ती से निगरानी और अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.
इन लोगों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
यह नया नियम मूलतः उन अप्रवासियों को प्रभावित करता है जो अवैध रूप से या बिना मान्य दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे हैं. अब अमेरिका में रहने वाले सभी गैर-नागरिक (non-citizens), जो 14 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और अमेरिका में 30 दिन या उससे अधिक समय तक रुकते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से Form G-325R भरकर सरकार के पास पंजीकरण कराना होगा.
यदि कोई बच्चा 14 वर्ष से कम उम्र का है, तो उसके माता-पिता को उसका पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा, जो लोग 11 अप्रैल के बाद अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें भी आगमन के 30 दिनों के भीतर पंजीकरण कराना ज़रूरी है. जो लोग इस नियम का पालन नहीं करते, उन्हें जुर्माना, जेल या दोनों की सजा हो सकती है.
यदि कोई व्यक्ति अपना पता बदलता है, तो उसे 10 दिनों के भीतर नया पता सरकार को सूचित करना होगा, ऐसा न करने पर 5000 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही, जिन अप्रवासियों के बच्चे 14 वर्ष के हो रहे हैं, उन्हें दोबारा सरकार के पास पंजीकरण कराना होगा और अपनी उंगलियों के निशान (fingerprints) भी जमा कराने होंगे.

पोप फ्रांसिस के निधन पर वैश्विक शोक का माहौल है. उनका अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रमुख उपस्थितियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगे.

जब ट्रंप से कश्मीर मुद्दे और भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव रहा है. तो यह हमेशा से ऐसा ही रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरीके से इसका हल निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ऐसा हमेशा से रहा है.'

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़ा हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.