
Hafiz Saeed: आतंकी तहव्वुर आया, क्या लश्कर का चीफ आएगा भारत?
AajTak
तहव्वुर राणा की गवाही से 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद, लखवी और मसूद अजहर जैसे आतंकियों पर खतरा मंडरा रहा है. राणा आईएसआई का करीबी रहा है और पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था. उसकी गवाही से पाकिस्तान की भूमिका स्पष्ट होगी और आतंकी नेटवर्क का खुलासा होगा. देखिए VIDEO

पोप फ्रांसिस के निधन पर वैश्विक शोक का माहौल है. उनका अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रमुख उपस्थितियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगे.

जब ट्रंप से कश्मीर मुद्दे और भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव रहा है. तो यह हमेशा से ऐसा ही रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरीके से इसका हल निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ऐसा हमेशा से रहा है.'

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़ा हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री से बातचीत कर उन्हें हमले और इसमें पाकिस्तान की कथित भूमिका के बारे में जानकारी दी है. सऊदी विदेश मंत्री ने हमले पर शोक व्यक्त करते हुए भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है.