
सूडान: भुखमरी का सामना कर रहे लोगों पर RSF का हमला, 100 से अधिक की मौत की आशंका
AajTak
आंदोलन समूह जनरल कोऑर्डिनेशन ऑफ डिस्प्लेस्ड पर्सन्स एंड रिफ्यूजीज ने बताया कि हमले गुरुवार से शुरू हुए और शनिवार तक जारी रहे. इन हमलों में आवासीय क्षेत्रों, बाजारों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी निशाना बनाया गया, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए या घायल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
सूडान के दर्फूर क्षेत्र में शुक्रवार से जारी हमलों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. मृतकों में कम से कम 20 बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला पैरामिलिट्री समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) द्वारा किया गया बताया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार, RSF ने एल-फाशर शहर और पास के ज़मज़म व अबू शौक विस्थापित शिविरों पर जमीनी और हवाई हमले किए.
संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की समन्वय इकाई (OCHA) ने शनिवार को बताया कि इन हमलों ने पहले से ही भुखमरी से जूझ रहे इन शिविरों में तबाही मचा दी है.
'युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध'
आंदोलन समूह जनरल कोऑर्डिनेशन ऑफ डिस्प्लेस्ड पर्सन्स एंड रिफ्यूजीज ने बताया कि हमले गुरुवार से शुरू हुए और शनिवार तक जारी रहे. इन हमलों में आवासीय क्षेत्रों, बाजारों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी निशाना बनाया गया, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए या घायल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. संगठन ने इन हमलों को युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया.
RSF का इनकार, सेना पर आरोप
RSF ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि जमजम कैंप पर नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सेना द्वारा फैलाया गया प्रोपेगंडा है, जिसमें नकली दृश्य शामिल हैं ताकि RSF को बदनाम किया जा सके. RSF ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सेना पर असली अपराधों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.

पोप फ्रांसिस के निधन पर वैश्विक शोक का माहौल है. उनका अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 150 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रमुख उपस्थितियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगे.

जब ट्रंप से कश्मीर मुद्दे और भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव रहा है. तो यह हमेशा से ऐसा ही रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरीके से इसका हल निकाल लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ऐसा हमेशा से रहा है.'

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़ा हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.