थाईलैंड: समुद्र किनारे घूम रही महिला को मिला अजीब टुकड़ा, रातोरात बन गई करोड़पति
AajTak
किस्मत कब बदल जाए, ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ थाईलैंड की एक महिला के साथ, जो समुद्र के किनारे घूमने के लिए निकली थी. समुद्र तट पर उसे एक अजीब टुकड़ा दिखाई दिया, वह इसे देखकर हैरान हुई. सोचा कि हो सकता है, कि ये कीमती हो, लेकिन इतना कीमती होगा, ये कभी उसने सोचा भी नहीं था. इस टुकड़े ने इस महिला को रातोरात करोड़पति बना दिया.
किस्मत कब बदल जाए, ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ थाईलैंड की एक महिला के साथ, जो समुद्र के किनारे घूमने के लिए निकली थी. समुद्र तट पर उसे एक अजीब टुकड़ा दिखाई दिया, वह इसे देखकर हैरान हुई. सोचा कि हो सकता है, कि ये कीमती हो, लेकिन इतना कीमती होगा, ये कभी उसने सोचा भी नहीं था. इस टुकड़े ने इस महिला को रातोरात करोड़पति बना दिया. Photo- Reuters थाईलैंड की इस महिला को मिलने वाला ये अजीब टुकड़ा व्हेल मछली की उल्टी थी. बताया जाता है कि ये उल्टी कई सालों बाद व्हेल मछली करती है, जिसकी कीमत करोड़ों में होती है. इस उल्टी का प्रयोग परफ्यूम बनाने में किया जाता है. जब इस बारे में महिला को जानकारी हुई, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. Image credits Fat Ferret दरअसल 23 फरवरी को दक्षिणी थाईलैंड में नखोन सी थम्मरत प्रांत की रहने वाली सिरिपॉर्न नियामरिन बीच के पास टहल रही थी, यहां उसे एक अजीब टुकड़ा दिखाई दिया. सिरिपोर्न ने जब इस अजीब टुकड़े को देखा तो वह उसकी तरफ आकर्षित हुई. Getty Imagesडोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.
Huawei Mate 70 Launch: हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Huawei Mate 70 सीरीज में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस फोन्स में आपको OLED स्क्रीन, 50MP का मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें एक बेहद खास फीचर जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा में पारित विधेयक के तहत, TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहने पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जुर्माना लगाया जा सकता है. यह विधेयक 102 वोटों के पक्ष में और 13 वोटों के विरोध में पारित हुआ है.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.