'तोड़-फोड़ कर डालेगी...', हरमनप्रीत कौर को गुस्सा क्यों आया, क्या ऐसा एक कप्तान को करना चाहिए?
AajTak
भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच अम्पायरिंग के कारण खूब चर्चा में रहा. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को आउट दिए जाने के तरीके पर भी विवाद हुआ. इसी दौरान हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बल्ला दे मारा और अंपायर से बहस की. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की और हरमन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया.
'मैं मैदान के बाहर बहुत ही संकोची हूं, पर मैदान पर बहुत आक्रामक हूं...आप जानते हैं ही ना...तोड़-फोड़ कर डालेगी'. ये शब्द पांच साल पहले एक इंटरव्यू में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहे थे. अब उन्हीं हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्टम्प पर बल्ला दे मारा और 'तोड़-फोड़' कर डाली.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने जो कुछ भी किया उसे तमाम क्रिकेट फैन्स ने देखा, हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद गुस्से में स्टम्प पर बैट मारा. इसे क्रिकेट जगत भयभीत होकर देख रहा था, भारतीय कप्तान ने ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अपने बल्ले से स्टंप्स को गिरा दिया.
दरअसल, हरमनप्रीत की नजर में यह अनुचित फैसला था. हरमन यहीं नहीं रुकी, वह जब पवेलियन की ओर लौट रहीं थीं तो उन्होंने अंपायर की ओर बल्ले से धमकी भरा इशारा किया. ग्राउंड छोड़ते वक्त भी वह गुस्से में बुदबुदा रही थीं. सिर हिलाते हुए साफ तौर पर दिख रहा था कि वह इस फैसले से खुश नहीं थीं.
उस पूरी परिस्थिति को देखा जाए तो हरमन को लग रहा था कि अंपायर ने गलत निर्णय दिया है. ऑफिशियल स्कोरकार्ड पर लिखा था... हरमनप्रीत कौर कैच फाहिमा खातून बोल्ड नाहिदा अख्तर. हालांकि, हरमनप्रीत मौर यह मानकर चल रही थीं कि उन्हें एलबीडब्लू आउट दिया गया है. जो फुटेज सामने आया है, उसमें साफ तौर पर दिख रहा है बैट से बॉल लगने से एलबीडब्लू की संभावना तो थी ही नहीं, इसके तुरंत बाद गेंद स्लिप की ओर चली गई. जिस कारण हरमनप्रीत कौर को कैच आउट दिया गया. लेकिन इस पूरे सीन में जिस व्यक्ति (अंपायर) ने यह निर्णय दिया, वह पूरी तरह से गलत दिखा.
टीम इंडिया के लिए 127 ODI खेल चुकीं हरमनप्रीत का गुस्सा केवल मैदान तक ही सीमित नहीं रहा, वह मैच के बाद भी बुरी तरह से भड़की हुई नजर आईं. इसके बाद जो हुआ वो उससे भी बुरा रहा. हरमनप्रीत कौर ने आउट होने के करीब एक घंटे बाद पोस्ट मैच कई कमेंट्स किए. हरमनप्रीत ने कहा, 'जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, हम सरप्राइज रह गए. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से कैसे निपटना है? उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा.'
'अंपायरों को भी बुला लो', हरमनप्रीत गुस्से में बोलीं
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.