तेज घूप में कार में लॉक हुई 2 साल की मासूम, आधे घंटे तक व्लॉग बनाते रहे मां- बाप
AajTak
हाल में चर्चा में आए एक वीडियो में एक कपल ने व्लॉग शूट करते हुए अपनी ही बच्ची को काफी देर तक तड़पता छोड़ दिया. बच्ची तेज धूप में कार में लॉक हो गई थी लेकिन कपल उसका वीडियो शूट करता रहा और इमरजेंसी सर्विस को कॉल तक नहीं किया.
व्लॉगिंग का जमाना है. खास टॉपिक पर वीडियोज शूट करने के अलावा लोग डेली लाइफ व्लॉगिंग भी खूब कर रहे हैं. इसमें वे अपने रूटीन से लेकर परिवार के साथ बिताए ज्यादा से ज्यादा मूमेंट शेयर करते हैं. इस व्लॉगिंग से उनकी जमकर कमाई भी होती है. लेकिन कई बार लोग इस सब के बीच मानो इंसानियत ही भूल जाते हैं.
कार में लॉक हो गई बच्ची
हाल में जापान से ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें एक कपल ने व्लॉग शूट करते हुए अपनी ही बच्ची को काफी देर तक तड़पता छोड़ दिया. वह रोती रही और कपल व्लॉग बनाता रहा. Rau-nano Family नाम के यूट्यूब पेज पर शेयर किए गए वीडियो में कपल दिखाता है कि उनकी 2 साल की बच्ची ने तपती धूप में खड़ी कार में खुद को गलती से लॉक कर लिया है. इस दौरान बच्ची को भाग दौड़कर किसी तरह कार से बाहर निकालने की जगह कपल व्यूज के चक्कर में वीडियो बनाने में लगा रहा. वीडियो में पहले दिखता है कि बच्ची का पिता अपने तीनों बच्चों को बारी- बारी कार की बैक सीट पर बैठा रहा है. वह सबसे पहले 2 साल की नानोका को बैठाता है. लेकिन जब तक वह बाकी दोनों बच्चों को लाने जाता है, नानोका जिसके हाथ में कार की चाबी है, वह गलती से खुद को लॉक कर लेती है.
किसी से मदद मांगने की जगह वीडियो बनाता रहा पिता
चिलचिलाती धूप में एक बच्ची के कार के अंदर बंद होने पर भी उसका पिता इमरजेंसी सर्विसेद को कॉल तक नहीं करता और न ही वह आस पास किसी से मदद मांग रहा है. वह अंदर बैठकर रो रही बच्ची का वीडियो बनाते हुए वह चिल्ला रहा है- 'ये इमरजेंसी सिच्वेशन है, नानोका कार में बंद हो गई है. कार लॉक है और वह बाहर नहीं निकल सकती!'
वीडियो वायरल हुआ तो कपल को कोसने लगे लोग
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.