
तेज गेंदबाजों का ऐसा खौफ... बाइक हेलमेट पहनकर क्रीज पर उतरा था ये बल्लेबाज
AajTak
तेज गेंदबाजों का खौफ हमेशा ही क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय रहा है. खतरनाक गेंदों का सामना करना के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस ने एक अनोखी तरकीब निकाली थी. एमिस को ही क्रिकेट में सबसे पहले हेलमेट के इस्तेमाल का श्रेय जाता है. आज (7 अप्रैल) उनका जन्मदिन है. वे 80 साल के हो गए.
तेज गेंदबाजों का खौफ हमेशा ही क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय रहा है. इसका तोड़ निकालने में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस का नाम सबसे ऊपर है. 46 साल पहले एमिस को ही क्रिकेट में सबसे पहले हेलमेट के इस्तेमाल का श्रेय जाता है. आज (7 अप्रैल) उनका जन्मदिन है. वे 80 साल के हो गए. ये वही डेनिस एमिस हैं, जिन्होंने क्रिकेट के कई शुरुआती रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए.
वनडे इंटरनेशनल का पहला शतक, वो भी डेब्यू में
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेनिस एमिस ने वनडे इंटरनेशनल का पहला शतक (103 रन) जमाया था. वह वनडे में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी रहे. उन्होंने 24 अगस्त 1972 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में ये उपलब्धियां हासिल की थीं. दुनिया का यह दूसरा वनडे मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड के डेनिस एमिस ने 134 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली थी.
वर्ल्ड कप का भी पहला शतक डेनिस एमिस के नाम
वर्ल्ड कप का पहला शतक भी डेनिस एमिस के नाम है. उन्होंने पहले वर्ल्ड कप के दौरान लॉर्ड्स (7 जून 1975) में भारत के खिलाफ 137 रन बनाए थे. मदन लाल ने उन्हें बोल्ड किया था. यह वर्ल्ड कप का पहला मैच था. मजे की बात है कि एमिस का शतक पूरा होने के कुछ ही ओवरों के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ग्लेन टर्नर ने ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ एजबेस्टन में शतक लगाया था. उन्होंने नाबाद 171 रन बनाए, लेकिन वर्ल्ड कप का वह दूसरा मैच था.
कैरी पैकर वर्ल्ड सीरीज में हेलमेट लाना पड़ा

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.