‘तुमने वीडियो बनाकर मुझे एजेंडाधारी कहा...’, आकाश चोपड़ा पर बरसे वेंकटेश प्रसाद
AajTak
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच ट्विटर पर जो बहस शुरू हुई, उसने हर किसी का ध्यान खींचा. केएल राहुल की फॉर्म पर चर्चा को लेकर शुरू हुई यह लड़ाई अब निजी स्तर पर उतर आई है.
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर भारत के दो पूर्व क्रिकेटर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भिड़े हुए हैं. वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा लगातार एक-दूसरे को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और तीखी बहस में जुटे हुए हैं. पिछले 3 दिनों से यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है और अब वेंकटेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि आकाश चोपड़ा अपने यू-ट्यूब चैनल में उन्हें एजेंडाधारी कह रहे हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने बीते दिन ट्वीट कर लिखा कि मैं किसी खिलाड़ी के खिलाफ एजेंडा नहीं चला रहा हूं, किसी खिलाड़ी को लेकर सोच अलग हो सकती है. इस ट्वीट के जवाब में आकाश चोपड़ा ने लिखा था कि वेंकी भाई, शायद ट्रांसलेशन की वजह से समझने में दिक्कत हो रही है. आप यहां हैं, मैं यू-ट्यूब पर हूं. मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ वीडियो चैट करें, अलग-अलग सोच होना अच्छा है. हम सही से बहस कर सकते हैं.
No Aakash, nothing is lost in translation. In your 12 minute video you have called me as an agenda peddler because it didn’t suit your narrative. It is crystal clear. And I have made my points very clear in this Twitter thread. Don’t wish to engage with you further on this 🙏🏼 https://t.co/GhlfWI0kHA
वेंकटेश प्रसाद ने इसका जवाब दिया और कहा कि नहीं, आकाश. कुछ भी ट्रांसलेशन में खोया नहीं है. आपके 12 मिनट के वीडियो में आपने मुझे एजेंडाधारी कहा है, क्योंकि मेरा ओपिनियन आपको सूट नहीं करता है. यह साफ दिख रहा है. मैंने अपनी बात को सही साबित करने के लिए कई ट्विटर थ्रेड कर दिए हैं और इस विषय पर आपसे अधिक बात नहीं करना चाहता हूं.
क्लिक करें: KL राहुल के सेलेक्शन पर क्यों छिड़ी है इतनी बहस? भिड़े कई पूर्व क्रिकेटर
बता दें कि दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल के फ्लॉप होने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर उनके चयन पर सवाल खड़े किए थे. वेंकटेश प्रसाद ने उनकी जगह मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को चांस देने की बात कही थी. साथ ही वह लगातार आंकड़े भी गिना रहे थे. दूसरी ओर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का समर्थन किया था और उनपर भरोसा रखने को कहा था. इसी के बाद से दोनों के बीच ट्विटर पर एक वॉर-सी छिड़ गई थी और दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साध रहे थे. बता दें कि केएल राहुल की फॉर्म, प्रदर्शन पर लंबे वक्त से सवाल खड़े हो रहे हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.