तलाक के पीछे होता है ये मुख्य कारण, मोटिवेशनल स्पीकर सिस्टर शिवानी ने बताया
AajTak
मोटिवेशनल स्पीकर सिस्टर शिवानी ने एक पोडकास्ट में बताया था कि आखिर लोग किस बात के कारण तलाक ले लेते हैं. तलाक के पीछे उनकी ही एक छोटी सी गलती होती है जो आगे चलकर बड़ी बन जाती है और तलाक का मुख्य कारण बन जाती है.
वो कहते हैं न कि रिश्ते बनाने में सालों लग जाते हैं लेकिन टूटने में बिल्कुल समय नहीं लगता. इसलिए हर रिलेशन को अच्छे से निभाना चाहिए. ऐसे में कुछ रिश्ते दिल के इतने करीब होते हैं कि वो जिंदगी भर साथ चलते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता भी ऐसा ही होता है, जिसमें नोंक-झोंक, मनमुटाव चलते रहते हैं और उनसे रिश्ता मजबूत होता है. लेकिन कई मामलों में पति-पत्नी का ये मजबूत रिश्ता भी टूट जाता है.
ऐसे में इंसान यह नहीं समझ पाता कि आखिर रिश्ता टूटने का क्या कारण होता है. मोटिवेशनल स्पीकर सिस्टर शिवानी ने एक वीडियो में शादी और तलाक के मामले पर रोशनी डालते हुए अपनी बात रखी कि आखिर डिवोर्स क्यों होते हैं.
सिस्टर शिवानी कहती हैं, 'आज के समय में अगर हम किसी ऐसे कपल्स से मिलते हैं जो अलग होना (तलाक) चाहता है, अगर उससे पूछो कि आप तलाक क्यों ले रहे हैं? 5-10 साल पहले एक सॉलिड कारण हुआ करता था कि हमारे घर में ये हो रहा है, वो हो रहा है. लेकिन आजकल पता है लोग क्या कह रहे हैं? लोगों का कहना है कि 'NOTHING' (कुछ नहीं).'
'उन कपल का आगे बोलना होता है कि मुझे इस रिलेशनशिप में कुछ नहीं मिल रहा है इसलिए अलग हो रहे हैं. तो हमें लगता है, इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहिए. अगर सोच रहे हैं कि मुझे कुछ मिल नहीं रहा है तो मैं अलग हो रहा हूं तो आप इस रिलेशनशिप में गए ही क्यों थे?'
सिस्टर शिवानी आगे कहती हैं, 'अगर आप रिलेशनशिप में सिर्फ देने के लिए होंगे तो आपको ये फैसला नहीं लेना पड़ेगा. इसलिए हमेशा डिसाइ़ड करें कि आप हमेशा किसी भी रिलेशनशिप में गॉड से लेंगे और बाकी सभी को देंगे. हम हाथ आगे हाथ फैलाकर किसी के सामने नहीं जाएंगे कि कोई हमें कुछ दे दे. ऐसा नहीं होता है तभी शादी के पहले कुछ सालों तक रिश्ता अच्छा होता है और फिर जैसे-जैसे समय गुजरता है, आपको लगने लगता है कि आपको सामने से कुछ मिल नहीं रहा है. इसलिए हमेशा देने वाला बनें, ना कि लेने वाला.'
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.