ड्राइवर के बगल में सीट बेल्ट लगाए दिखे गणेशजी, आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो से दिया बड़ा संदेश
AajTak
Ganpati Bappa In Seat Belt: आनंद महिंद्रा के नए वीडियो में यातायात के नियमों का पालन करने से संबंधित एक बड़ा संदेश दिया गया है. गौरतलब है कि ट्विटर पर खासे एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के 94 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है.
देश की जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Chairman) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो आपको चौंकाने के साथ ही कोई बड़ा संदेश देना वाला होता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का ऐसा ही एक नया वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें उन्होंने ग्रुप की ओर से बधाई देने के साथ लोगों को बड़ा संदेश भी दिया है.
ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को मैसेज इस वीडियो के जरिए उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह (Mahindra & Mahindra) की ओर से देशवासियों को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही वीडियो के जरिए यह मैसेज भी दिया कि जब भगवान यातायात के नियमों (Traffic Rules) को मान सकते हैं, तो फिर इंसान क्यों नहीं? दरअसल, यह संदेश ऐसे वाहन चालकों के लिए है, जो यातायात के नियमों को ताक पर रखकर बिन सीट बेल्ट (Seat Belt) के वाहन चलाते हैं. ऐसा करके वे अपनी जिंदगी को खतरे में डालते हैं.
सीट बेल्ट लगाए दिखे गणपति बप्पा बात करते हैं इस वीडियो (Video) की, तो बता दें इस वीडियो में एक ट्रक चालक ड्राइवर सीट पर बैठकर ड्राइव कर रहा है और उसके बगल वाली सीट पर गणपति बप्पा की मूर्ति रखी हुई है. गौर करने वाली बात ये है कि बगल की सीट पर बैठ भगवान गणेश भी यातायात नियमों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. यानी उन्होंने भी ड्राइवर की तरह ही सीट बेल्ट पहनी हुई है.
गणेश चतुर्थी की एक कहानी…भारत की एक कहानी… pic.twitter.com/ExXMwsZq9z
भगवान कर सकते हैं तो इंसान क्यों नहीं? वीडियो में आगे दिखाया गया है कि गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी इस ट्रक को रोकता है और जब ट्रक के अंदर चेक करने के लिए दरवाजा खोलता है, तो गणेश जी को सीट बेल्ट बांधे देख उन्हें नमन करता है और बेरिकेटिंग हटा ट्रक को आगे जाने देता है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं से भरा यह वीडियो शेयर लोगों को समझाइस भी दी है कि जान से खिलवाड़ बिल्कुल न करें और यातायात के नियमों का पालन करें, जब भगवान ऐसा कर सकते हैं तो फिर इंसान क्यों नहीं?
Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स हर पोस्ट की तरह आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स लोगों को मोटिवेट करने के इस तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, 'गणेश चतुर्थी की एक कहानी…भारत की एक कहानी…'. गौरतलब है कि महिंद्रा चेयरमैन के Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.