डॉक्टर का दावा, 5000 से ज्यादा मामलों पर की रिसर्च, बताया मौत के बाद लोगों को क्या दिखता है
AajTak
इस डॉ. ने अपने करियर में ज्यादातर समय एनडीई का अध्ययन करने, इसका अनुभव करने वाले लोगों की कहानियां जानने और वैज्ञानिक रूप से मामलों का विश्लेषण करने में बिताया है.
एक डॉक्टर ने दावा किया है कि उसने 5000 से अधिक एनडीई (Near Death Experiences) के मामलों पर रिसर्च की है. जिसके बाद से उसका मानना है कि मौत के बाद भी जिंदगी होती है. डॉक्टर जेफरी लॉन्ग ने साल 1998 में नियर-डेथ एक्सपीरियंस रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी और दावा किया कि 'बिना किसी संदेह के' स्वर्ग होता है. वो अब अमेरिका के केंटुकी में एक रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट के रूप में काम करते हैं. इससे पहले उन्होंने अपने मेडिकल रेजीडेंसी के दौरान एनडीई के बारे में काफी अध्ययन किया था.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर समय एनडीई का अध्ययन करने, इसका अनुभव करने वाले लोगों की कहानियां जानने और वैज्ञानिक रूप से मामलों का विश्लेषण करने में बिताया है. डॉ. लॉन्ग का कहना है, 'कोई व्यक्ति जो या तो कोमा में है या क्लिनिकली मर चुका है, उसके दिल की धड़कन नहीं चल रहीं, उसे एक ऐसा अनुभव भी होता है, जिसमें वो देखता है, सुनता है, भावनाओं को महसूस करता है और अन्य प्राणियों के साथ बातचीत करता है.'
यह भी पढ़ें- गजब! हाथ मिलाने की ऐसी सजा? इस देश ने अपने ही वेटलिफ्टर खिलाड़ी पर हमेशा के लिए लगाया बैन
बताया लोगों को क्या अनुभव हुआ
इनसाइडर में उन्होंने कहा, 'अत्यधिक सबूत सामने आने के बाद मुझे विश्वास हो गया है कि आफ्टरलाइफ (मौत के बाद का जीवन) होती है.' एनडीई के मामलों में भी कुछ न कुछ अंतर होता है. डॉ. ने दावा किया कि उन्होंने हजारों मामलों में कई पैटर्न्स का पता लगाया है. आधे से अधिक मामलों में लोगों को लगा कि वो अपने शरीर से अलग हो गए हैं. डॉ. ने कहा कि लोगों का दावा है कि उनकी चेतना उनकी फिजिकल बॉडी (भौतिक शरीर) से अलग हो गई थी. वो अपने ही शरीर को ऊपर से देख पा रहे थे. आसपास जो कुछ भी हो रहा होता है, वो उसे देख और सुन पाते हैं.
मौत के बाद क्या होता है?
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.