डिफेंस, पावर समेत ये सेक्टर 2025 में खूब चलेंगे, इन शेयरों में भी होगी अच्छी कमाई!
AajTak
ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले तीन सालों में सरकारी कैपिटल एक्सपेंडेचर में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में इसमें कुछ कमी आई है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि सरकारी पूंजीगत व्यय में फिर से तेजी आने लगी है और अगले एक साल में इसमें और तेजी आएगी.
पिछले कुछ समय से गिरावट के बाद अब शेयर बाजार में तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि कुछ कंपनियों के रिजल्ट अच्छे आने के अनुमान है. इस बीच, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपने इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी 2025 नोट में कहा कि कुछ सेक्टर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. कहा कि टेक्नोलॉजी, डिफेंस, पावर, रिन्यूवेबल एनर्जी, रियल एस्टेट और सीमेंट के शेयरों में अच्छी ग्रोथ होगी. इसके अलावा, ब्रोकरेज ने टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टर पर अच्छा व्यू रखा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले तीन सालों में सरकारी कैपिटल एक्सपेंडेचर में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में इसमें कुछ कमी आई है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि सरकारी पूंजीगत व्यय में फिर से तेजी आने लगी है और अगले एक साल में इसमें और तेजी आएगी, जबकि कई राजनीतिक बाधाएं पीछे छूट गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राइवेट और डोमेस्टिक कैपिटल एक्सपेंडेचर में भी तेजी आ रही है. यह अच्छी बढ़ोतरी का संकेत है.
इन शेयरों में आएगी अच्छी तेजी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अपने टॉप शेयरों के रूप में चुना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारे आय अनुमान बाजार अनुमानों से 6 प्रतिशत कम हैं, जिसका मुख्य कारण कुछ कंपनियों में प्रदर्शन उम्मीद से कम है. टेक्नोलॉजी सेक्टर में एंटीक को वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान 30 प्रतिशत सीआरजीआर इनकम की उम्मीद है, जो मजबूत ऑर्डर बैकलॉग के प्रदर्शन के आधार पर है, जिसे कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में विकसित किया है.
कंपनी ने कहा कि हमारा आय अनुमान बाजार अनुमानों से 8 प्रतिशत अधिक हैं, जिसका मुख्य कारण बिक्री आम सहमति अनुमानों से आगे है और मार्जिन आम सहमति अनुमानों से अधिक होने की उम्मीद है.
एक्सपर्ट का इन शेयरों पर बड़ा दांव एंटीक का कहना है कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में सीमेंस, ABB India, Hitachi एनर्जी इंडिया लिमिटेड, BHEL, L&T और किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड पर बड़ा दांव लगाया जा सकता है. यूजर्स के मामले में, एंटिक ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के पहले आठ महीनों के लिए कुल बिजली की मांग पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक थी, जबकि अधिकतम मांग पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 243 गीगावाट के मुकाबले 250 गीगावाट अधिक थी.
यहां तक जाएगा निफ्टी रियल एस्टेट सेक्टर में एंटिक को ओबेरॉय रियल्टी पसंद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमें उम्मीद है कि सभी चार शीर्ष बाजारों - MMR, NCR, पुणे और बेंगलुरु में मजबूत मांग देखने को मिला है. ब्याज दरों में कमी से रियल एस्टेट सेक्टर में और तेजी आने का अनुमान है. एंटिक ने मार्च 2026 के लिए निफ्टी 50 का लक्ष्य 26,500 रखा है.