ट्रोल होने से परेशान हो जाती हैं Ananya Panday, बोलीं- निगेटिव कॉमेंट्स पढ़कर बुरा लगता है
AajTak
अनन्या पांडे 'लाइगर' में विजय देवरकोंडा संग नजर आने वाली हैं. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. अनन्या इस दौरान काफी ट्रोल हुईं. हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि वह खुद पर काम कर रही हैं और बेहतर बनाने की कोशिश में भी जुटी हैं, लेकिन कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब वह निगेटिव कॉमेंट्स पढ़कर आहत हो जाती हैं.
अनन्या पांडे आजकल अपनी रिलीज होने वाली फिल्म 'लाइगर' को प्रमोट करने में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म में अनन्या पांडे, साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. यह स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. अनन्या पांडे की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है. हाल ही में अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर खुलकर बात की. देखा जा रहा है कि अनन्या लगातार ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह इन सभी चीजों से काफी आहत हो जाती हैं. निगेटिव चीजें पढ़कर उन्हें अजीब महसूस होने लगता है.
अनन्या कुछ दिनों पहले हैदराबाद में विजय देवरकोंडा के घर गई थीं. दोनों ने पूजा की और विजय की मां ने अनन्या को आशीर्वाद भी दिया. विजय देवरकोंडा कई तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'लाइगर' से यह बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगननाद ने संभाला है. 'लाइगर', हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. अमेरिकन बॉक्सर माइक टाइसन भी इस फिल्म में कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा लीड रोल में राम्या कृष्णनन भी नजर आने वाली हैं.
अनन्या ने कही यह बात अनन्या पांडे ने बॉलीवुड जगत में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से कदम रखा था. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. हाल ही में इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने ट्रोल्स को लेकर बात की. अनन्या का कहना था कि मुजे नहीं लगता कि मेरे लगातार ट्रोल होने की बात जो मेरे मन में है, वह कभी खत्म होगी या सॉल्व भी होगी. कई दिन ऐसे होते हैं, जब मैं इन ट्रोल्स की बातों से काफी आहत हो जाती हूं. जब मैं निगेटिव चीजें खुद के बारे में पढ़ती हूं तो काफी बुरा लगता है. कई बार ऐसा भी होता है जब मैं मजबूत महसूस करती हूं और चीजों को जाने देती हूं. मुझे लगता है कि मैं इससे डील कर सकती हूं.
इंडिया टुडे संग बातचीत में अनन्या पांडे ने कहा कि मैं खुद पर फोकस कर रही हूं और यह देख रही हूं कि मैं खुद को किस तरह बेहतर बना सकती हूं. बतौर एक्टर मैं और कितना अच्छा कर सकती हूं, जिससे लोगों के मन में भी मुझे लेकर एक डाउट पैदा हो. अनन्या पांडे की आखिरी फिल्म 'गहराइयां' है. इसमें उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण और धैर्य करवा संग स्क्रीन शेयर की थी.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.