
ट्रंप ने शिक्षा विभाग बंद करने वाले आदेश पर किए हस्ताक्षर, देखें US टॉप-10
AajTak
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब शिक्षा विभाग को खत्म करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए ट्रंप ने ऑफिसियल आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए. ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान शिक्षा विभाग को बंद करने का वादा किया था. देखें US टॉप-10.

इजरायल ने लेबनान में जबरदस्त पलटवार किया है. शनिवार तड़के किए गए हवाई हमलों के जवाब में इजरायली सेना ने दक्षिण लेबनान में कई जगहों पर भीषण हमला किया है. इसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीमा पार से रॉकेट दागे जाने के जवाब में दर्जनों आतंकी ठिकानों पर हमले का आदेश दिया था.

नासा के नियमों के अनुसार, विलियम्स और विल्मोर को अंतरिक्ष में बिताए गए अतिरिक्त समय के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सरकारी कर्मचारी होते हैं और उन्हें फिक्स सैलरी मिलती है, भले ही वे अंतरिक्ष में कितने भी दिन रहें. हालांकि, उनके लिए यात्रा, भोजन और आवास की व्यवस्था नासा द्वारा की जाती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी में US एजुकेशन डिपार्टमेंट को खत्म करने के लिए आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ये ट्रंप का चुनावी वादा था, जो उन्होंने पूरा किया. ये आदेश स्कूल पॉलिसी को लगभग पूरी तरह से राज्यों और लोकल बोर्ड्स के हाथों में छोड़ देगा. देखें दुनिया आजतक.

रूस और यूक्रेन की जंग एक बार फिर भड़क उठी है. पिछले दिनों ट्रंप और पुतिन के बीच शांति समझौते पर हुई बातचीत के बावजूद रूस और यूक्रेन एक बार फिर एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच ड्रोन वॉरफेयर शुरु हो गया है. रूस का दावा है कि यूक्रेन ने रूस के स्ट्रैटजिक बॉम्बर ठिकाने पर जबरदस्त ड्रोन हमला किया है।

'बेड़ियां बांधकर भेजने पर जताई थी चिंता', US से डिपोर्ट भारतीयों के सवाल पर संसद में क्या बोली सरकार
अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे भारतीयों को लेकर 5 फरवरी को अमेरिकी सेना का एक विमान भारत पहुंचा था. विमान में सवार भारतीयों को बेड़ियों से बांधकर लाया गया था जिसे लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिला था. अब भारत सरकार ने इसे लेकर लोकसभा में पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं.