
अमेरिका में भारतीय मूल की महिला बेटे को ले गई डिज्नीलैंड, फिर वहीं गला घोंट दिया
AajTak
रामाराजू 2018 में तलाक लेने के बाद कैलिफोर्निया से बाहर चली गई थी. वह सांता एना के एक मोटल में अपने बेटे के साथ रह रही थी. उसने अपने और अपने बेटे के लिए डिज्नीलैंड के लिए तीन दिवसीय पास खरीदे.
अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भारतीय मूल की महिला पर डिज्नीलैंड में तीन दिन की छुट्टी के बाद अपने 11 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, 48 वर्षीय सरिता रामाराजू पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगा है. दरअसल, ऑरेंज काउंटी, कैलिफोर्निया के जिला अटॉर्नी के कार्यालय के एक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि अगर सभी आरोपों में दोषी पाई जाती है तो उसे अधिकतम 26 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
रामाराजू 2018 में तलाक लेने के बाद कैलिफोर्निया से बाहर चली गई थी. वह सांता एना के एक मोटल में अपने बेटे के साथ रह रही थी. उसने अपने और अपने बेटे के लिए डिज्नीलैंड के लिए तीन दिवसीय पास खरीदे. 19 मार्च को, जिस दिन रामाराजू को मोटल से चेक आउट करके लड़के को उसके पिता को लौटाना था, उसने सुबह 9.12 बजे 911 पर कॉल करके बताया कि उसने अपने बेटे को मार दिया है और खुद को मारने के लिए गोलियां खा ली हैं.
ऑरेंज काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा, 'एक बच्चे का जीवन दो माता-पिता के बीच संतुलन में नहीं रहना चाहिए, जिनका एक-दूसरे के प्रति गुस्सा उनके बच्चे के प्रति प्यार से अधिक है.' क्रोध आपको यह भूला देता है कि आप किससे प्यार करते हैं और आप क्या करने के लिए जिम्मेदार हैं. एक बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसके माता-पिता की बाहों में होनी चाहिए. अपने बेटे को प्यार से गले लगाने के बजाय, उसने उसका गला काट दिया और भाग्य के सबसे क्रूर मोड़ में उसे उसी दुनिया से दूर कर दिया, जिसमें वह उसे लेकर आई थी."
यह भी पढ़ें: क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला... ट्रंप का चार देशों पर टूटा कहर, 530,000 लोगों का छीना लीगल स्टेटस, छोड़ना पड़ेगा अमेरिका!
रिपोर्ट में कहा गया है कि सरिता रामाराजू पिछले साल से अपने पति प्रकाश राजू के साथ हिरासत की लड़ाई लड़ रही थी, जब उसने उन पर बिना उनकी सलाह के मेडिकल और स्कूल के फैसले लेने का आरोप लगाया था और आरोप लगाया था कि उसे नशे के सेवन की समस्या है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के मद्देनजर 28 अप्रैल को स्नैप चुनाव कराने की घोषणा की है। यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'अनुचित' टैरिफ के जवाब के तहत लिया गया है। कार्नी की यह रणनीति उनकी हाल ही में मिली लोकप्रियता के चलते है, जिससे वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू की इजरायली सेना की तरफ से हमास को खत्म करने के उद्देश्य से शुरू की गई जंग जारी है. हालांकि इस जंग में हमास का खात्मा नहीं हो पाया, लेकिन फिलिस्तीन में हजारों मासूमों की जान चली गई. संघर्ष में इजरायली मौतों के मुकाबले फिलिस्तीनी मौतों की संख्या कहीं ज्यादा है, जिससे गाजा में मानवता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि अगर पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान 9 मई 2023 की घटनाओं के लिए पूरी ईमानदारी से माफी मांगते हैं, तो उनकी रिहाई संभव हो सकती है. इस दिन इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया था.