
मोबाइल-लैपटॉप के पासवर्ड से लेकर कड़े सवाल तक, अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारी घुसपैठियों की कैसे कर रहे छंटनी?
AajTak
अमेरिका में अब गेहूं के साथ घुन भी पिसता लग रहा है. दरअसल अवैध प्रवासियों पर डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती की जद में वे लोग भी आ रहे हैं, जिनके पास वैध दस्तावेज हैं. यहां तक कि शक के आधार पर उन्हें डिटेंशन सेंटर भेजा जा रहा है. लेकिन यूएस में एंट्री लेते हुए यात्रियों के पास क्या अधिकार हैं, जो उन्हें सुरक्षित रख सकें.
डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस आते ही अमेरिका से घुसपैठियों को छांटना शुरू कर दिया. लोगों को वापस उनके देश लौटाया जा रहा है. ट्रंप प्रशासन वो सारे काम कर रहा है, जिससे गैर-अमेरिकियों का सीमा पार करना मुश्किल हो जाए. इसमें बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने से लेकर नए-नए एक्ट लागू करना भी शामिल है. इमिग्रेशन पॉलिसी इस हद तक हार्डलाइन हो चुकी कि दस्तावेजों और वीजा के साथ आने वाले लोग भी अमेरिकी एयरपोर्ट पर धरे जा रहे हैं.
क्या हो रहा है अभी
पिछले कुछ हफ्तों से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि इमिग्रेशन अधिकारी अमेरिका आने वाले पर्यटकों को भी डिटेंशन सेंटर में डाल रहे हैं. कई ऐसे उदाहरणों पर दुनियाभर में चर्चा हुई. एक ब्रिटिश महिला ने आरोप लगाया कि इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने उन्हें यूएस-कनाडा सीमा पर पकड़कर तीन हफ्तों के लिए डिटेंशन सेंटर में डाल दिया. कनाडा और जर्मनी के नागरिक भी लगातार ऐसी शिकायतें कर रहे हैं, जो शक के आधार पर पकड़े गए.
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कई ऐसे लोगों को भी अमेरिका आने से रोका जा रहा है, जो राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर क्रिटिकल रहे. मसलन, एक फ्रेंच वैज्ञानिक को एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया, जिनके मोबाइल में ट्रंप की नीतियों को लेकर नाखुशी वाला कंटेंट था. कुल मिलाकर, माहौल ऐसा बना हुआ है, जिसमें पक्के कागजात वाले पर्यटक भी डरे हुए हैं कि वे अमेरिकी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे तो क्या होगा. जानिए, वैध टूरिस्ट के तौर पर आपके हक क्या हैं.
मेरे पास सारे दस्तावेज वैध हैं. क्या इसके बाद कस्टम अधिकारी मेरी जांच कर सकते हैं? हां. इसके बाद भी कस्टम्स को ये अधिकार है कि वो पर्यटकों की पूरी जांच कर पक्का कर सके कि वो यूएस में एंट्री ले सकता है. इसके तहत यात्री के पास मौजूद सामान को भी चेक किया जा सकता है.

ट्रंप ने कॉलेज प्रदर्शनकारियों के नाम और राष्ट्रीयता की मांगी डिटेल, भारतीय छात्रों की बढ़ेगी चिंता?
ट्रंप प्रशासन द्वारा छात्रों के नाम और राष्ट्रीयता की मांग ने भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय छात्रों पर कार्रवाई की आशंकाओं को जन्म दिया है. कानूनी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा छात्रों के नाम मांगे जाने के परिणामस्वरूप इन छात्रों की निगरानी, गिरफ्तारी या निर्वासन भी हो सकता है.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 5 जवानों को मार दिया, जिसमें एक मेजर भी शामिल है. बीएलए ने हमले का वीडियो जारी किया है. चीन ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. बलूचिस्तान में चीन की कई कंपनियां काम कर रही हैं और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा भी यहीं से गुजरता है.

अमेरिका यूं ही सुपर पावर नहीं, बल्कि इसमें काफी हाथ उसके खुफिया तौर-तरीकों का भी है, फिर चाहे वो 9/11 के बाद सैन्य अटैक हों, या एरिया 51 की गोपनीयता, जहां कथित तौर पर एलियन्स पर खोज काफी आगे जा चुकी. कोई भी योजना बनाते हुए ये देश बेहद सतर्कता बरतता रहा. इसी सीक्रेसी में हाल में सेंध लगती दिखी, जब अमेरिकी सैन्य अधिकारी खुफिया मुहिम की चर्चा सिग्नल पर करने लगे, जो वॉट्सएप की तरह ही एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस है.

जय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हेल्थ पॉलिसी के प्रोफेसर हैं, नेशनल ब्यूरो ऑफ इकनॉमिक्स रिसर्च में एक रिसर्चर एसोसिएट हैं और स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इकनॉमिक पॉलिसी रिसर्च, स्टैनफोर्ड फ्रीमैन स्पोगली इंस्टीट्यूट और हूवर इंस्टीट्यूशन में एक वरिष्ठ फेलो हैं. वह स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग को निर्देशित करते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की ऐसे वक्त पर तारीफ की, जब वो यूरोप और खासकर नाटो से दूरी बना रहा है. ये कयास भी लग रहे हैं कि अमेरिका 18वीं सदी के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ देशों में शामिल हो सकता है. ये एक डिप्लोमेटिक रणनीति भी हो सकती है ताकि यूरोप में अमेरिका के लिए आए तनाव के तार कुछ ढीले पड़ें.

महरंग, सम्मी और सीमा बलोचिस्तान की इन बेटियों ने इंतजार की इंतहा के बाद इकंलाब का रास्ता चुना है. सीधे सवाल करने का रास्ता अख्तियार किया है. लेकिन ये प्रतिरोध हिंसक नहीं बल्कि गांधी की सदाकत से ताकत पाता है. इन लोगों ने अपने निजी दुखों को एक सामूहिक संघर्ष में बदला, और पाकिस्तानी सेना और सरकार के उस सिस्टम को हिला दिया, जो दशकों से बलोचिस्तान की आवाज को कुचलता आया है. ये नाम आज बलोचिस्तान में प्रतिरोध के प्रतीक बन चुके हैं.