
क्रूरता पर उतरी पाकिस्तानी फौज! बलूच प्रोटेस्टर्स पर की फायरिंग, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा
AajTak
महरंग बलूच ने X पर एक वीडियो मैसेज में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर क्वेटा में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे बलूच कार्यकर्ताओं पर गोलियां चलाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही पाकिस्तान सरकार हमारे धरना प्रदर्शन का जवाब हिंसक दमन से दिया है.
बलूचिस्तान में बलूच नेशनल मूवमेंट (BNM) और बलूच स्टूडेंट-ऑर्गेनाइजेशन आजाद ((BSO-A) जैसे संगठनों के कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बल प्रयोग किया गया है. पाकिस्तान आर्मी ने बलूच नेशनल मूवमेंट की प्रमुख कार्यकर्ता महरंग बलूच और कई अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य सुरक्षा बलों द्वारा शनिवार सुबह-सुबह की गई क्रूर कार्रवाई में महिलाओं और बच्चों पर हमला किया गया. धरना स्थल से कुछ शव भी बरामद किए गए हैं.
बलूच यकजेहती कमेटी (BYC) ने अपनी सेंट्रल कमेटी के सदस्य बेबर्ग, उनके भाई हम्माल, डॉ. इलियास, बलूच महिला सईदा और कई अन्य लोगों की रिहाई की मांग को लेकर कल क्वेटा में धरना देने की घोषणा की थी. बीवाईसी का आरोप है कि इन्हें जबरन गायब कर दिया गया है. महरंग बलूच ने X पर एक वीडियो मैसेज में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर क्वेटा में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे बलूच कार्यकर्ताओं पर गोलियां चलाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही पाकिस्तान सरकार हमारे धरना प्रदर्शन का जवाब हिंसक दमन से दिया है.
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के बिखरने की वजह बनेगा बलूचिस्तान? जानें क्या कह रहे वहां के लोग
बलूच प्रदर्शनकारियों पर पाक सुरक्षा बलों की गोलीबारी
महरंग ने आरोप लगाया कि राज्य सुरक्षा बलों ने बलूच प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे और सामूहिक गिरफ्तारियों के जरिए अपना हमला तेज कर दिया. नेटवर्क बंद कर दिए गए. प्रदर्शनकारियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने सरयाब में तलाशी अभियान शुरू किया, जबकि उनकी ओर से की गई गोलीबारी में तीन बलूच मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. महरंग बलूच ने कहा कि शनिवार सुबह 5:30 बजे, सुरक्षा बलों ने धरना प्रदर्शन कर रहे बलूच लोगों पर धावा बोला और उनके साथ क्रूरता की.
पाकिस्तान सेना ने बलूच महिलाओं, बच्चों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसा की. सुरक्षा बलों ने उन शवों को जबरन जब्त कर लिया, जिनके लिए प्रदर्शनकारियों ने आज जनाजे की नमाज पढ़ने की योजना बनाई थी. महरंग बलूच सहित कई अन्य बलूच कार्यकर्ताओं को सुरक्षा बल धरना स्थल से घसीट कर बख्तरबंद गाड़ियों में ले गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बलूचिस्तान में बलूच नेशनल मूवमेंट और बलूच स्टूडेंट-ऑर्गेनाइजेशन आजाद जैसे संगठनों के कार्यकर्ताओं को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें गायब किया जा रहा है, उनकी टारगेटेड किलिंग करवाई जा रही है. डरा-धमकाकर इन संगठनों को चुप कराने की कोशिश की जा रही है.

इस्तांबुल के मेयर और सीएचपी नेता एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उन पर भ्रष्टाचार और आतंकवादी संगठनों से संबंधों के गंभीर आरोप हैं. इस विवाद के चलते तुर्की की सड़कों पर संग्राम छिड़ गया है, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं और सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इजरायल ने लेबनान में जबरदस्त पलटवार किया है. शनिवार तड़के किए गए हवाई हमलों के जवाब में इजरायली सेना ने दक्षिण लेबनान में कई जगहों पर भीषण हमला किया है. इसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीमा पार से रॉकेट दागे जाने के जवाब में दर्जनों आतंकी ठिकानों पर हमले का आदेश दिया था.

नासा के नियमों के अनुसार, विलियम्स और विल्मोर को अंतरिक्ष में बिताए गए अतिरिक्त समय के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सरकारी कर्मचारी होते हैं और उन्हें फिक्स सैलरी मिलती है, भले ही वे अंतरिक्ष में कितने भी दिन रहें. हालांकि, उनके लिए यात्रा, भोजन और आवास की व्यवस्था नासा द्वारा की जाती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी में US एजुकेशन डिपार्टमेंट को खत्म करने के लिए आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ये ट्रंप का चुनावी वादा था, जो उन्होंने पूरा किया. ये आदेश स्कूल पॉलिसी को लगभग पूरी तरह से राज्यों और लोकल बोर्ड्स के हाथों में छोड़ देगा. देखें दुनिया आजतक.

रूस और यूक्रेन की जंग एक बार फिर भड़क उठी है. पिछले दिनों ट्रंप और पुतिन के बीच शांति समझौते पर हुई बातचीत के बावजूद रूस और यूक्रेन एक बार फिर एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच ड्रोन वॉरफेयर शुरु हो गया है. रूस का दावा है कि यूक्रेन ने रूस के स्ट्रैटजिक बॉम्बर ठिकाने पर जबरदस्त ड्रोन हमला किया है।