
ट्रंप ने पहली बार दिखाई Gold Visa की झलक, बताया कबसे खरीद सकते हैं; Video
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार गोल्ड वीजा की झलक दिखाई है. यह वीजा 50 लाख डॉलर में खरीदा जा सकता है. वीजा काफी महंगा है जो दुनिया के अमीरों के लिए अमेरिका में निवेश के मकसद से बनाया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपना नया गोल्ड कार्ड वीजा दिखाते हुए कहा कि दो से भी कम हफ्तों में इसे खरीदा जा सकेगा. ट्रंप के गोल्ड कार्ड की कीमत 50 लाख डॉलर यानी करीब 42 करोड़ 53 लाख रुपये है जिसे चुकाकर कोई भी अमेरिका की नागरिकता हासिल कर सकता है.
ट्रंप से जब पूछा गया कि गोल्ड कार्ड का पहला खरीददार कौन होने वाला है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं पहला खरीददार हूं.'
गोल्ड कार्ड को लहराते हुए ट्रंप ने कहा, '50 लाख डॉलर लगाएं और ये कार्ड आपका हो सकता है... शायद यह दो हफ्तों से भी कम वक्त में उपलब्ध हो जाएगा. आप इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, है न?' गोल्ड कार्ड पर ट्रंप की तस्वीर छपी है और यह सुनहरे रंग का है.
ट्रंप ने इसी फरवरी में अमीर विदेशियों को आकर्षित करने के लिए गोल्ड कार्ड जारी किया था ताकि वो अमेरिका में आकर निवेश कर सकें. इस गोल्ड कार्ड के जरिए कोई भी विदेशी अमेरिका में निवास कर सकता है और वहां की नागरिकता हासिल कर सकता है. ट्रंप का कहना है कि गोल्ड कार्ड से अमेरिकी राजस्व में खरबों डॉलर आएंगे और देश पर बढ़ता कर्ज भी कम होगा.
ट्रंप ने कहा था, 'यह कुछ हद तक ग्रीन कार्ड जैसा है, लेकिन इसका स्तर काफी ऊंचा है. यह लोगों, खासकर अमीरों और अत्यधिक कुशल लोगों के लिए अमेरिकी नागरिकता का रास्ता भी है.'
क्या है गोल्ड कार्ड प्रोग्राम?

स्वेच्छा से देश नहीं छोड़ने वालों पर 998 डॉलर प्रतिदिन (लगभग 85,924 रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा, यदि उन्हें स्वदेश वापसी का अंतिम आदेश मिल चुका है. इसके अलावा, जिन्होंने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे देश छोड़ देंगे लेकिन फिर भी नहीं जाते, उन पर 1,000 से 5,000 डॉलर (लगभग 86,096 रुपये से 4.30 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने इस हफ्ते कराची में छापेमारी कर नौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एयरफोर्स के मसरूर बेस पर हमला कर विमानों और बुनियादी ढांचे को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था. गिरफ्तार नौ आतंकियों में से पांच की पहचान अफगानियों के रूप में की गई है.

आंदोलन समूह जनरल कोऑर्डिनेशन ऑफ डिस्प्लेस्ड पर्सन्स एंड रिफ्यूजीज ने बताया कि हमले गुरुवार से शुरू हुए और शनिवार तक जारी रहे. इन हमलों में आवासीय क्षेत्रों, बाजारों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी निशाना बनाया गया, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए या घायल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.