![टॉफी खाकर टेस्ट बताएं... हर महीने मिलेगी 6.5 लाख रुपये सैलरी!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/candy-sixteen_nine.jpg)
टॉफी खाकर टेस्ट बताएं... हर महीने मिलेगी 6.5 लाख रुपये सैलरी!
AajTak
इस नौकरी के लिए उम्र की सीमा नहीं है. 5 साल का बच्चा भी इस जॉब के लिए आवेदन कर सकता है. हालांकि, पैरेंट्स की इजाजत जरूरी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. अगर आप कैंडी खाने के शौकीन हैं, तो ये नौकरी आपकी ड्रीम जॉब हो सकती है. कंपनी ने इस जॉब के लिए बकायदा विज्ञापन भी दिया है.
अगर आप टॉफी खाने के शौकीन हैं तो ये नौकरी आपकी ड्रीम जॉब हो सकती है. दरअसल, एक कंपनी कैंडी खाने के बदले लाखों रुपये सैलरी वाली जॉब ऑफर कर रही है. उसने बाकायदा इसके लिए विज्ञापन भी दिया है.
कैंडी फनहाउस (Candy Funhouse) नाम की ये कंपनी अपने यहां ऐसे कर्मचारी रखना चाहती है, जिन्हें कैंडीज खाना पसंद हो और वो कैंडी के टेस्ट (स्वाद) को एक्सप्लोर कर सकें.
कर्मचारी को कैंडीज को टेस्ट करके उसके स्वाद के बारे में रिव्यू देना होगा. मतलब, कर्मचारी का काम Taste Tester का होगा. उसे कैंडी का टेस्ट बताने के बदले पैसे दिए जाएंगे, वो भी 78 लाख रुपये सालाना. यानी महीने के करीब 6.5 लाख रुपये.
घर से ही कर सकते हैं नौकरी
ये ऑनलाइन रीटेल कंपनी कनाडा में स्थित है, जो अपने कर्मचारियों को साल भर कैंडी खाने के बदले 78 लाख की सैलरी देगी. कंपनी की ओर से ऑफर की जा रही इस जॉब का नाम 'चीफ कैंडी ऑफिसर' है. जॉब के लिए कर्मचारी को ऑफिस भी नहीं जाना होगा, वो ये काम घर से ही कर सकते हैं. कंपनी के लिंक्डइन पोस्ट के अनुसार, चुने गए आवेदक हर महीने लगभग 3,500 उत्पादों के स्वाद का परीक्षण करेंगे.
नौकरी के लिए चाहिए ये योग्यता
![](/newspic/picid-1269750-20250204145523.jpg)
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.