टैरो राशिफल 8 जनवरी 2024: मीन वालों को विदेश जाने का मिल सकता है अवसर, प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी सफलता
AajTak
tarot horoscope 8 january 2024: विवाह संबंध में अच्छे से जांच परख लीजिए, नही तो आगे आपको परेशानी हो सकती है. आपको विदेश गमन के अनेक अवसर प्राप्त हो सकते है, सर्वश्रेष्ठ का चयन कर आगे बढ़ें. कई बार हम अपने कार्य को इतनी अधिक प्राथमिकता दे देते है कि अन्य सभी पहलुओं पर विचार ही नहीं करते हैं.
मीन (Pieces):- Cards:-Four of swords
अब सभी परिस्थितियों से थोड़ा सा विश्राम का वक्त है. आपको जरूरत है की इस वक्त आप थोड़ा रुक कर अपने विचारो को शांत होने दें. साथ ही सभी स्थितियों का समझने का प्रयास करें. अभी तक आप कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे थे. अब वो सभी स्थितियां आपके पक्ष में आ चुकी है।. ये वक्त थोड़ा आराम करके आगे की योजना पर कार्य करने का है. एक साथ आए कई अवसर आपको दिग्भ्रमित कर सकते हैं. थोड़ा धैर्य और संयम के साथ पूरे शांत मन से इन पर विचार कीजिए जिससे आप सबसे सही अवसर का चयन कर सकें. कठिन परिश्रम के बाद भी अभी तक प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको मनवांछित सफलता नहीं मिल पाई है धैर्य रखकर खुद को थोड़ा विश्राम देकर पुनः कोशिश कीजिए. सफलता जरूर मिलेगी.
विवाह संबंध में अच्छे से जांच परख लीजिए, नही तो आगे आपको परेशानी हो सकती है. आपको विदेश गमन के अनेक अवसर प्राप्त हो सकते है, सर्वश्रेष्ठ का चयन कर आगे बढ़ें. कई बार हम अपने कार्य को इतनी अधिक प्राथमिकता दे देते है कि अन्य सभी पहलुओं पर विचार ही नहीं करते हैं. जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन स्थापित करना जरूरी है.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.