
टीम में वापसी करेंगे शोएब मलिक! दिया चैलेंज, 'मैं 25 साल के प्लेयर से भी फिट'
AajTak
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक एक फरवरी को 41 साल के होने जा रहे हैं. इसके बावजूद शोएब मलिक ने पाकिस्तान टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. शोएब मलिक ने कहा है कि उनकी फिटनेस की तुलना 25 साल के खिलाड़ी से की जा सकती है. शोएब मलिक फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक काफी समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं. शोएब मलिक आगामी एक फरवरी को 41 साल के हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने टी20 टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. शोएब मलिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. अब शोएब मलिक ने अपनी फिटनेस और पाकिस्तान टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्लिक करें- 'कुड़ियों का है जमाना...', पहले IPL और अब वर्ल्ड कप, महिला क्रिकेट के आ गए 'अच्छे दिन'
शोएब मलिक ने कहा है कि उनकी फिटनेस की तुलना किसी 25 साल के खिलाड़ी से की जा सकती है. शोएब मलिक ने सिलहट स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, 'मुझ पर भरोसा करें, भले ही मैं टीम में सबसे उम्रदराज हूं, लेकिन आप मेरी फिटनेस की तुलना 25 साल के खिलाड़ी से कर सकते हैं. इसलिए, मैं समझता हूं कि जो मुझे प्रेरित करता है वह यह है कि मैं अभी भी मैदान पर खेल का आनंद लेता हूं और मेरे अंदर अभी भी भूख है. जब तक ये दो चीजें हैं, मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा और रिटायरमेंट की सोच भी नहीं रहा हूं.'
शोएब ने खुद को टी20 के लिए बताया उपलब्ध
शोएब मलिक ने कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं और हमेशा के लिए क्रिकेट के खेल से विदाई लेना चाहता हूं, लेकिन अभी मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं. जब भी मुझे मौका मिलता है मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं. मैं पहले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुका हूं लेकिन टी20 के लिए मैं अब भी उपलब्ध हूं और मुझे जहां भी मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.' शोएब मलिक फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
क्लिक करें- दोहरा शतक जमा चुके बल्लेबाजों की जगह पर संकट, दिग्गज भी उठाने लगे सवाल

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.