
टिम पेन ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
AajTak
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. पेन ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. पेन ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है. पेन ने कहा, 'मैदान में कोहली को हैंडल करना काफी मुश्किल काम है क्योकि वह जोश और जज्बे के साथ खेलते हैं. 'गिली एंड गॉस' पोडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और स्पोर्ट्स कमेंटेटर टिम गॉसेज के साथ बातचीत में टिम पेन ने विराट कोहली को लेकर ये बयान दिया. पेन ने कहा, 'कोहली के लिए मैं ये कई बार कह चुका हूं कि वो इस तरह के प्लेयर हैं कि आप उन्हें अपनी टीम में लेना पसंद करेंगे. वह काफी चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलते हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.' टिम पेन ने आगे कहा, ' कोहली के खिलाफ खेलना काफी चैलेंजिंग होता है. मेरा उनके साथ विवाद चार साल पहले से चल रहा है. कोहली निश्चित तौर पर ऐसे शख्स हैं, जिन्हें मैं याद रखूंगा.' पेन और कोहली के बीच मैदान पर जुबानी जंग हो चुकी है. डॉक्यूमेंट्री 'द टेस्ट' के साथ खास बातचीत में पेन ने 2018-19 की सीरीज में हुई बहस को लेकर प्रतिक्रिया दी.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.