![टाटा के IPO में पैसा लगाने की है तैयारी? सेबी ने खत्म कर दिया ये नियम... निवेशकों को बड़ी राहत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/sebi-sixteen_nine.jpg)
टाटा के IPO में पैसा लगाने की है तैयारी? सेबी ने खत्म कर दिया ये नियम... निवेशकों को बड़ी राहत
AajTak
TATA का आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. ऐसे में सेबी ने फिजिकल सिक्योरिटी होल्डर्स को बड़ी राहत देते हुए मई में जारी इस नियम को खत्म कर दिया है.
शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने वालों के लिए सेबी ने नियम में बड़ा बदलाव किया है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कागजी रूप से शेयर रखने वालों या फिजिकल सिक्योरिटी होल्डर्स (Physical Securities Holders) को बडी राहत दी है. अब PAN, केवाईसी डिटेल (KYC Details) और नॉमिनेशन (Nomination) के बिना शेयरधारकों के फोलियो को फ्रीज किए जाने वाले नियम को खत्म कर दिया गया है. सेबी ने 17 नवंबर को जारी सर्कुलेशन में इसे तुरंत लागू करने को कहा है. इसका मतलब है कि इन चीजों के दिए बगैर भी फिजिकल सिक्योरिटीज होल्डर्स लिस्टेड कंपनियों के शेयर रख सकते हैं.
पहले कागजी तौर पर शेयर रखने वालों को पैन, नॉमिनेशन, फोलियो नंबर (Folio Number), बैंक अकाउंट (Bank Account) से जुड़ी जानकारी और सिग्नेचर देना आवश्यक था, लेकिन अब इसके बिना भी आप कागजी तौर पर शेयर होल्ड कर सकते हैं. यह फैसला रजिस्ट्रार एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Registrars Association of India) और िनवेशकों की प्रतिक्रिया के बाद लिया गया है.
मई में दस्तावेज देने का आया था नियम सेबी ने मई में जारी एक सर्कुलर में कहा था कि जिन निवेशकों के फोलियो में केवाईसी, पैन और नॉमिनेशन में से कोई भी 1 अक्टूबर 2023 तक नहीं उपलब्ध कराया गया है, उस फोलिया को इश्यू और शेयर ट्रांसफर एजेंटों (Share Transfer Agents) के रजिस्ट्रार द्वारा फ्रीज करना आवश्यक है. रेगुलेटर ने कहा कि रजिस्ट्रार एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मिली प्रतिक्रियाओं और निवेशकों को मिले सुझाव शेयरों पर रोक लगाने और निवेशकों के फोलियो को फ्रीज करने का नियम अब हटा दिया गया है.
मार्च में जारी इस नियम को भी जान लीजिए सेबी ने मई में जारी सर्कुलर में बदलाव करते हुए फ्रीजिंग वाले नियम को खत्म कर दिया है. सेबी ने मार्च में एक दूसरे सर्कुलर में कहा था कि 30 सितबंर तक सभी डिमैट अकाउंट (Demat Account) के तहत नॉमिनेशन कराना अनिवार्य है. इसके मुताबिक, अगर कोई नॉमिनेशन नहीं करता है तो उसका म्यूचुअल फंड फोलियो फ्रीज हो सकता है.
निवेशकों को मिलेगा लाभ गौरतलब है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) शेयर में धोखाधड़ी को रोकने के लिए समय-समय पर कोई न कोई नियम लागू करता रहता है. अगले हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ (Tata Tech IPO) आने वाला है. इस बीच सेबी के इस नियम से कागजी तौर पर शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ा फायदा मिलेगा. बता दें कि ऑनलाइन शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों के लिए नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.