जोमैटो, ICICI बैंक समेत ये 10 शेयर... 2025 में देंगे दमदार रिटर्न, वजह भी जानें!
AajTak
ब्रोकरेज का मानना है कि केंद्रीय बजट, सरकारी खर्च, FII का रुझान और RBI रेट कट जैसे घरेलू कारक, साथ ही ट्रम्प की आर्थिक नीति, Fed Rate और भू-राजनीतिक चिंताओं समेत ग्लोबल ट्रिगर्स, भारतीय कंपनियों की आय और वैल्यूवेशन मार्केट को चलाएंगे.
साल 2024 के समाप्त होने में अब सिर्फ 1 दिन ही बाकी हैं और नया साल शुरू होने वाला है. ऐसे में कई एक्सपर्ट ने साल 2025 के लिए कुछ शानदार स्टॉक पिक किया है, जो साल 2025 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयरों पर अपना टारगेट दिया है. आइए जानते हैं आपके पास कौन-कौन से शेयर हैं?
ब्रोकरेज का मानना है कि केंद्रीय बजट, सरकारी खर्च, FII का रुझान और RBI रेट कट जैसे घरेलू कारक, साथ ही ट्रम्प की आर्थिक नीति, Fed Rate और भू-राजनीतिक चिंताओं समेत ग्लोबल ट्रिगर्स, भारतीय कंपनियों की आय और वैल्यूवेशन मार्केट को चलाएंगे. यहां 2025 के लिए 36 प्रतिशत तक की तेजी के लिए मोतीलाल ओसवाल टॉप 10 शेयरों को पिक किया है.
आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank का टारगेट प्राइस 1,550 रुपये रखा है, जो अभी के प्राइस से 19% ऊपर है. ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक मजबूत वृद्धि के लिए तैयार है, जो लोन बढ़ोतरी, मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता के कारण होगा. ब्रोकरेज ने कहा कि हम वित्त वर्ष 25-27ई के दौरान 15 प्रतिशत पीपीओपी सीएजीआर और 12 प्रतिशत पीएटी सीएजीआर का अनुमान लगाते हैं, जिसमें वित्त वर्ष 27 तक 2.1 प्रतिशत/16.7 प्रतिशत का आरओए/आरओई है.
HCL Tech शेयर एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों को टारगेट प्राइस 2300 रुपये, मोतीलाल ओसवाल ने तय किया है, जो 22% की तेजी को दिखाता है. एचसीएलटेक ने अपने वित्त वर्ष 25 के विकास मार्गदर्शन को संशोधित कर 3.5%-5.0% सालाना कर दिया है, जिसे मजबूत डील और डेटा/एसएपी आधुनिकीकरण में इसकी अग्रणी स्थिति से सपोर्ट मिला है. लार्सन एंड टुब्रो (L&T Stock) घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,300 रुपये तय किया है, जो 19 फीसदी की तेजी को दर्शाता है. अभी इस शेयर का प्राइस 3,590 रुपये है. एलएंडटी को एच2 में बड़े घरेलू ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. साथ ही हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ऑर्डर आ सकते हैं.
Zomato के शेयर ब्रोकरेज ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस 330 रुपये तय किया है, जो 21% की तेजी दिखा सकता है. अभी इसके शेयर की कीमत 279.70 रुपये है, जिसमें आज करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई है. ज़ोमैटो ने मार्केटिंग, संचालन को बढ़ाने और अपने डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए ब्लिंकिट में निवेश करने के लिए QIP के ज़रिए 8500 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसका लक्ष्य FY25 तक 1,000 स्टोर खोलना है. ऐसे में इस स्टॉक पर ब्रोकर बुलिश हैं.
पॉलीकैब इंडिया पॉलीकैब इंडिया के शेयरों का टारगेट प्राइस 8,330 रुपये रखा गया है, जो करेंट प्राइस 7,275 रुपये से 17% अपसाइड को दर्शाता है. एक्सपर्ट का कहना है कि पॉलीकैब के केबल और वायर सेगमेंट को पावर टीएंडडी, निजी पूंजीगत व्यय वृद्धि और रियल एस्टेट क्षेत्र से मजबूत मांग का लाभ मिलेगा. यह वित्त वर्ष 26 के अंत तक अपने गुजरात ईएचवी प्लांट का विस्तार कर रहा है और 3 साल की शुरुआती अवधि के लिए 5,650 करोड़ रुपये के भारतनेट पहल चरण- III अनुबंध भी हासिल किए हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.