जेल में बेचैन घूमता रहा अतीक अहमद, जानें कैसे बीती रात, बार-बार कर रहा था ये सवाल
Zee News
Atiq Ahmad: उमेश पाल मर्डर केस में अपहरण और हत्या का आरोपी अतीक अहमद आखिरकार सोमवार को प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच ही गया. जहां पर उसकी पहली रात बेहद ही बेचैनी में कटी. अतीक अहमद रात भर अपने 10X15 के बैरक में टहलता नजर आया. अतीक अहमद को जेल में एक कैदी को दी जाने वाली सारी जरूरी चीजें जैसे 1 टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश उपलब्ध कराये तो वहीं पर रात को सोने के लिये एक कंबल और चादर भी दिया गया.
Atiq Ahmad: उमेश पाल मर्डर केस में अपहरण और हत्या का आरोपी अतीक अहमद आखिरकार सोमवार को प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच ही गया. जहां पर उसकी पहली रात बेहद ही बेचैनी में कटी. अतीक अहमद रात भर अपने 10X15 के बैरक में टहलता नजर आया. अतीक अहमद को जेल में एक कैदी को दी जाने वाली सारी जरूरी चीजें जैसे 1 टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश उपलब्ध कराये तो वहीं पर रात को सोने के लिये एक कंबल और चादर भी दिया गया.
रात भर जेल में बेचैन घूमता रहा अतीक अहमद