जूनियर एनटीआर को पैपराजी पर आया गुस्सा, ऐसे भड़के कि देखकर फैन्स बोले, 'इन्हें क्या हो गया'
AajTak
RRR स्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों मुंबई में हैं. एनटीआर अब यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं और आजकल वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर 2' के लिए शूट कर रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें जूनियर एनटीआर पैपराजी को हड़काते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड में सेलेब्स के स्टारडम को बढ़ाने में, उन्हें हर जगह कैमरे में कैप्चर करने के लिए तैयार बैठे पैपराजी का बहुत बड़ा हाथ होता है. हालांकि, अक्सर ऐसा होता है कि पैपराजी, सेलेब्स को किसी गलत मोमेंट पर या खराब मूड में टकरा जाते हैं. हाल ही में जूनियर एनटीआर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ.
RRR स्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों मुंबई में हैं. एनटीआर अब यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं और आजकल वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर 2' के लिए शूट कर रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें जूनियर एनटीआर पैपराजी को हड़काते नजर आ रहे हैं.
पैपराजी पर चिल्लाए जूनियर एनटीआर वायरल वीडियो में जूनियर एनटीआर, मुंबई के एक होटल के अंदर जाते दिख रहे हैं. वाइट शर्ट और सनग्लासेज पहने एनटीआर, फोन पर बात करते हुए होटल के अंदर जा रहे हैं और पैपराजी भी कैमरा लिए उन्हें फॉलो करता चला जा रहा है. अचानक से जूनियर एनटीआर उसपर भड़क जाते हैं और जोर से चिल्लाते हैं 'ओए!' जैसे ही पैपराजी घबराकर कैमरा नीचे करता है, जूनियर एनटीआर गुस्से में उसे इंग्लिश में कहते हैं- 'Let it go man' (अब बस भी करो यार).
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो पर रियेक्ट किया. एक यूजर ने लिखा, 'अगर कोई आदमी क्लिक नहीं होना चाहता तो पैप्स को इसका सम्मान करना चाहिए.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो नॉर्मली तो बहुत चिल रहते हैं, इन्हें क्या हो गया?'
'वॉर2' से वायरल हुआ था जूनियर एनटीआर का लुक हाल ही में 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसी महीने की शुरुआत में जूनियर एनटीआर, ऋतिक के साथ अपनी फिल्म के शूट के लिए मुंबई पहुंचे थे. एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए पैपराजी ने उन्हें घेर लिया था. लेकिन वो फिर भी शांत बने रहे और उन्होंने सबके लिए पोज किया.
जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'वॉर 2' में ऋतिक से भिड़ते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों स्टार्स बहुत दमदार एक्शन सेट्स में नजर आएंगे जो डायरेक्टर आर्यन मुखर्जी ने बड़े स्केल पर तैयार करवाए हैं. 'वॉर 2' जहां अगले साल रिलीज होगी, वहीं इससे पहले भी जूनियर एनटीआर जनता के सामने बड़ी स्क्रीन पर होंगे. उनकी फिल्म 'देवरा 2' इसी साल रिलीज होने वाली है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.