जानें क्या है लाल सागर का 'Gate of Tears', जहां हूतियों ने मचाई तबाही; दुनिया सहमी
Zee News
The Red Sea: यमन के उग्रवादी हूती संगठन लाल सागर से गुजर रहे कार्गो शिप्स पर लगातार हमलावर है. इससे दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवथा कमजोर हो सकती है. यह ट्रेड का सबसे प्रमुख मार्ग है. यहां से दुनिया का 40% व्यापार होता है.
नई दिल्ली: The Red Sea: वो समंदर, जहां से दुनिया का 40 फीसदी व्यापार होता है. यहां से गुजरने वाले जहाजों पर कई देशों की अर्थव्यवस्था टिकी है. फिर अचानक से आतंकी इन जहाजों पर हमला शुरू कर देते हैं, इन्हें लूटते हैं, इन पर कब्जा करते हैं. पूरी दुनिया के लिए यह चिंता का सबब बन जाता है. कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमराने की ओर बढ़ने लगती है. यह किसी हॉलीवुड फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि असल में हुई एक बड़ी दिक्कत है.
More Related News