
जब पाकिस्तान के कोच वूल्मर की मौत से सन्न रह गया था क्रिकेट जगत, आज भी अनसुलझी है ये पहेली
AajTak
2007 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वेस्टइंडीज में हुए उस विश्व कप में दोनों ही टीमें सुपर आठ में भी नहीं प्रवेश कर सकी थीं. भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान को आयरलैंड ने हरा दिया था, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी.
2007 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वेस्टइंडीज में हुए उस विश्व कप में दोनों ही टीमें सुपर आठ में भी नहीं प्रवेश कर सकी थीं. भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान को आयरलैंड ने हरा दिया था, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. यही नहीं, पाकिस्तान की आयरलैंड के हाथों हार के अगले दिन एक हुई एक घटना से पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया. आज ही के दिन (18 मार्च) पाक टीम के कोच बॉब वूल्मर अपने कमरे में मृत पाए गए थे. किंग्सटन के होटल में ठहरे वूल्मर मधुमेह की दवा लिया करते थे. आयरलैंड के खिलाफ मैच के अगले दिन वूल्मर होटल के बाथरूम में बेहोश मिले. उस दौरान 58 साल के कोच बिना कपड़े में पीठ के बल लेटे हुए थे. उनके मुंह पर खून भी लगा हुआ था और लग रहा था कि उन्होंने उल्टी भी की थी. बेहोश वूल्मर को जमैका के एक हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कहा गया कि वे टीम की हार से सदमे में थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जमैका पुलिस ने हत्या के एंगल से भी जांच की. आखिरकार 12 जून को जमैका पुलिस ने घोषणा कर दी कि वूल्मर की स्वास्थ्य कारणों से मौत हुई थी.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.