'जनता को बताइए 15 साल क्या किया', MCD चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के अमित शाह से 3 सवाल
AajTak
दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली में एक Waste To Energy प्लांट के उद्घाटन के दौरान शाह ने AAP सरकार पर जमकर निशाना साधा तो वहीं अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं ने BJP पर पलटवार किया.
दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. नगरीय निकाय चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर 3 पलटवार किए हैं. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और एमसीडी दोनों जगह बीजेपी की सरकार है. इसलिए उन्हें (BJP) बताना चाहिए कि 15 सालों में एमसीडी को कितने पैसे दिए गए हैं.
केजरीवाल के 3 पलटवार
1. केंद्र सरकार ने 15 साल में MCD को कितने पैसे दिये? दोनों जगह बीजेपी की सरकार थी? डबल इंजन? अपनी नाकामी के बहाने मत बनाइये. जनता को बताइए आपने 15 साल में क्या काम किया. मैं चैलेंज करता हूं. कोई एक काम बता दीजिए.
2. 15 साल से जो काम आप नहीं कर पाये, अब आपको तीन साल और चाहिए? जनता आप पर भरोसा क्यों करे? आप रहने दीजिए. आपसे नहीं होगा. अब हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त करके दिखाएंगे.
3. अगले MCD चुनाव में लोगों को ये तय करना है कि उन्हें कूड़े वाली दिल्ली चाहिए या साफ-सुथरी दिल्ली?
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.