
'चुनिंदा लोगों की सोच, पूरे समाज की सोच नहीं', आज के माहौल पर कपिल देव का बयान
AajTak
कपिल देव ने दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में स्पोर्टस एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने देश में किसी भी तरह के साम्प्रदायिक तनाव से इंकार किया है...
देश को 1983 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव देश में किसी भी तरह के साम्प्रदायिक तनाव से इंकार करते हैं. उनका कहना है कि कुछ चुनिंदा लोगों की सोच और मानसिकता पूरे समाज की मानसिकता नहीं मानी जा सकती.
उन्होंने कहा कि आज इस विषय पर जो लोग भी बोल रहे हैं, वह उनकी निजी राय हो सकती है, पूरे समाज से उनका कोई संबध नहीं है. कपिल देव मंगलवार को दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
'लोग शिक्षित होंगे तो कोई उन्हें गुमराह नहीं कर सकेगा'
देश में मंदिर-मस्जिद को लेकर बन रहे माहौल को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कपिल देव ने कहा कि इस तरह की बातें पहले भी होती रही हैं. तीन या चार साल पहले भी कुछ लोग ऐसी बातें किया करते थे. समाज में किसी एक व्यक्ति की सोच या विचारधारा को समूचे समाज की विचारधारा नहीं समझना चाहिए. किसी को भी छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए. सोच को हमेशा बड़ा रखकर आगे बढ़ना चाहिए. सभी को शिक्षा हासिल करनी चाहिए. लोग शिक्षित होंगे तो कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकेगा, लेकिन अशिक्षित व्यक्ति को कोई भी आसानी से गुमराह कर सकता है.
पटरी पर सामान बेचने वालों का जीवन कड़ा संघर्ष
जीवन के यादगार पलों के बारे में पूछे जाने पर कपिल देव ने कहा कि भारत के लिए खेलना ही उनके लिए यादगार है और जीवन का सबसे बड़ा आनंद भी वही है. जीवन में संघर्ष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि भारत के लिए ना खेल पाता तो यह जीवन संघर्ष लगता, लेकिन भारत के लिए खेलने के बाद जीवन संघर्ष नहीं, बल्कि कामयाब और असान लगता है. क्रिकेट मेरे लिये संघर्ष नहीं बल्कि एक ख़ूबसूरत यात्रा थी. यह जीवन संघर्ष तो वास्तव में उन लोगों के लिए है जो पटरी पर सामान लगाकर बेच रहे हैं और उन्हें यह चिंता है कि घर में आज खाना बन पाएगा या नहीं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.