![चीन में WhatsApp और Threads पर बड़ी कार्रवाई, सरकार के आदेश के बाद Apple ने किया रिमूव](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6621f4d1865d3-whatsapp--threads-193632212-16x9.jpg)
चीन में WhatsApp और Threads पर बड़ी कार्रवाई, सरकार के आदेश के बाद Apple ने किया रिमूव
AajTak
Is WhatsApp Ban In China: चीन में WhatsApp और Threads पर बड़ी कार्रवाई हुई है. ऐपल ने इन दोनों ऐप्स को अपने ऐप स्टोर से चीन में रिमूव कर दिया है. ऐपल का कहना है कि उन्होंने ऐसा चीनी अथॉरिटीज के आदेश पर किया है. चीन ने इन ऐप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए ये कार्रवाई की है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
Apple ने Meta को झटका देते हुए अपने ऐप स्टोर से दो बड़े ऐप्स को रिमूव कर दिया है. हालांकि, ये कदम चीन में उठाया गया है. ऐपल ने साफ किया है कि उन्होंने इन ऐप्स को चीनी सरकार के आदेश पर रिमूव किया है. ऐपल का कहना है कि शुक्रवार को Meta के दो ऐप्स WhatsApp और Threads को चीन में ऐप स्टोर से हटा दिया गया है.
चीनी सरकार ने सिक्योरिटी कारणों का हवाला देते हुए इन ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया है. हालांकि, Meta के दूसरे ऐप्स Facebook, Instagram और Messenger अभी भी चीन में ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा YouTube और X भी चीन में उपलब्ध हैं.
ये अभी तक साफ नहीं है कि WhatsApp और Threads किस तरह से चीनी अथॉरिटीज को एक खतरा नजर आ रहे हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने अपने बयान में कहा है, 'चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इन ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया है.'
यह भी पढ़ें: Apple से छिना ताज, ये कंपनी बनी मोबाइल शिपमेंट में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड- IDC रिपोर्ट
ऐपल ने कहा, 'हम जिस देश में काम करते हैं, वहां के नियमों का पालन करना होता है. भले ही हम किसी बात से असहमत क्यों ना हों.' Meta ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.
Apple ने बताया है कि WhatsApp और Threads दूसरे स्टोरफ्रंट्स (दूसरे देशों में) पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. चीनी कंज्यूमर्स दूसरे देशों में ऐपल App Store से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वॉट्सऐप और थ्रेड्स पर ये कार्रवाई चीन के नए नियमों की वजह से हुई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.