चीन के युवा मोदी को मानते हैं 'अमर', भारत के पीएम की लोकप्रियता देख अमेरिका हुआ शॉक
Zee News
अमेरिका की पत्रिका ‘डिप्लोमैट’ में प्रकाशित एक लेख के अनुसार चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों (नेटिजेन) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें सम्मान से 'मोदी लाओक्सियन' कहा जाता है, जिसका अर्थ ‘मोदी अमर’ हैं.
बीजिंगः अमेरिका की पत्रिका ‘डिप्लोमैट’ में प्रकाशित एक लेख के अनुसार चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों (नेटिजेन) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें सम्मान से 'मोदी लाओक्सियन' कहा जाता है, जिसका अर्थ ‘मोदी अमर’ हैं. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के बावजूद, किसी अंतरराष्ट्रीय नेता के लिए यह एक दुर्लभ सम्मानजनक संदर्भ है.
अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा रणनीतिक मामलों पर केंद्रित पत्रिका ‘‘डिप्लोमैट’’ के लेख ‘‘चीन में भारत को कैसे देखा जाता है?’’में पत्रकार म्यू चुनशान ने यह भी लिखा कि ज्यादातर चीनी मानते हैं कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के प्रमुख देशों के बीच संतुलन बना कर रख सकता है. चुनशान चीनी सोशल मीडिया विशेष रूप से सिना वेइबो का विश्लेषण करने के लिए मशहूर हैं.