![चिप संकट की चपेट में पूरी दुनिया, ऑटो के बाद अब बैंकिंग सेक्टर के सामने आईं ये चुनौतियां](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/09/13/1318739-chip.jpg)
चिप संकट की चपेट में पूरी दुनिया, ऑटो के बाद अब बैंकिंग सेक्टर के सामने आईं ये चुनौतियां
Zee News
रूस-यूक्रेन के बाद ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच जारी तनानती के बीच पूरी दुनिया में चिप का संकट और गहरा गया है. कोरोना काल से ही पूरी दुनिया में पिछले दो वर्षों से चिप संकट हावी है, जिसकी वजह से कई सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं
नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन के बाद ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच जारी तनानती के बीच पूरी दुनिया में चिप का संकट और गहरा गया है. कोरोना काल से ही पूरी दुनिया में पिछले दो वर्षों से चिप संकट हावी है, जिसकी वजह से कई सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. अब इसकी चपेट में बैंकिंग सेक्टर भी आ गया है.
चिप संकट की चपेट में 'बैंकिंग सेक्टर' देश में ऑनलाइन पेमेंट और कैशलेस सुविधा मुहैया कराने के लिए बैंक पूरी तरह से चिप पर निर्भर हैं. सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज की वजह से लाखों लोगों के डेबिट कार्ड अटके पड़े हैं, जो लोग नया कार्ड अप्लाई कर रहे हैं या जिनके कार्ड एक्सपायर हो गए हैं, उनको नया कार्ड मुहैया कराने में देरी हो रही है और बैंक इसका मुख्य कारण चिप संकट को बता रहे हैं.