'चमकीला' की फिल्मी कहानी में गायब थीं, असल जिंदगी से जुड़ी ये 5 चीजें, धर्मेंद्र कनेक्शन है शॉकिंग!
AajTak
बायोपिक्स में लीड किरदार को हीरो दिखाने के नजरिए से कहानी कही जाती है. ऐसे में अक्सर बहुत सारी बातें और किरदार नैरेटिव को सधा हुआ रखने के लिए, किनारे कर दिए जाते हैं. इसी तरह 'चमकीला' में भी, अपने हीरो का कद संभालने के लिए कई बातें और किरदारों को साइड रख दिया गया है.
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' की चर्चा हर तरफ है. डायरेक्टर इम्तियाज अली की ये फिल्म जबसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, तभी से इसकी तारीफों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. दोनों एक्टर्स के काम और इम्तियाज की स्टोरीटेलिंग को बहुत सराहा जा रहा है.
बायोपिक्स में लीड किरदार को हीरो दिखाने के नजरिए से कहानी कही जाती है. ऐसे में अक्सर बहुत सारी बातें और किरदार नैरेटिव को सधा हुआ रखने के लिए, किनारे कर दिए जाते हैं. इसी तरह 'चमकीला' में भी, अपने हीरो का कद संभालने के लिए कई बातें और किरदारों को साइड रख दिया गया है. आइए बताते हैं ऐसी ही 5 चीजें जो थीं तो बहुत दिलचस्प, मगर 'चमकीला' में इन्हें जगह नहीं मिली:
स्पोर्ट्स में टॉप अमरजोत कौर 'चमकीला' की कहानी में अमरजोत कौर का किरदार परिणीति चोपड़ा ने बहुत खूब निभाया है. मगर इस किरदार को पूरी तरह सिर्फ चमकीला के कॉन्टेक्स्ट में ही लिमिटेड रखा गया है. हालांकि, अमरजोत का चमकीला के साथ पॉपुलर होने का सफर, उनकी पहले की जिंदगी से एक अच्छा कंट्रास्ट पेश करता है.
बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में अमरजोत की बड़ी बहन, जसवंत कौर ने बताया कि उनकी छोटी बहन स्पोर्ट्स में बहुत अच्छी थीं. वो पढ़ाई के दौर में भाला फेंक, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट की खिलाड़ी रही थीं. स्पोर्ट्स में उन्होंने कई मैडल जीते थे और एक बार तो लेजेंड एथलीट मिल्खा सिंह ने उन्हें सम्मानित किया था.
चमकीला और अमरजोत के बेटे जयमन ने आजतक डॉट इन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पढने का भी बहुत शौक था. ये बात फिल्म में उन्हें हमेशा नॉवेल हाथ में लिए दिखाने से भी पता चलती है. मगर शायद स्पोर्ट्स से जुड़ा होने से ही अमरजोत की आवाज को वो थ्रो और ऊंचा स्केल मिला था, जो बाद में चमकीला की आवाज से मैच करने में उन्हें कामयाब बनाता है.
अमरजीत का परिवार 'चमकीला' में अमरजोत, के पेरेंट्स को इस तरह दिखाया गया है कि उनकी नजर अपनी बेटी की कमाई पर टिकी रहती थी. फिल्म के अंत में एक सीन है जिसमें चमकीला-अमरजोत की डेडबॉडी घर में रखी है, और अमरजोत के पेरेंट्स अंदर के कमरे में जाकर दोनों सिंगर्स के कमाए पैसे वगैरह समेट रहे हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.