घर की सफाई में मिली ये नायाब चीज, बेचकर मालामाल बनने की कोशिश में परिवार
AajTak
हाल में एक शख्स में घर की सफाई करते हुए कुछ ऐसा मिला जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था. इसमें दशकों पुरानी ऐसी चीज थी कि जिसे देखकर पूरा परिवार हैरान रह गए. अब ये परिवार इसे बेचने की कोशिश में है
क्या आपने कभी सोचा है कि आपको घर की सफाई करते हुए कोई नायाब चीज या खजाना मिल जाए तो कैसा होगा. हाल में एक परिवार के साथ तो ऐसा ही हुआ, अपने घर की सफाई कर रहे एक परिवार को पैसों से भरे कई बैग मिले. ये लगभग 10 लाख पुराने सिक्के थे. इसे पाने वाले जॉन रेयेस ने कहा कि उन्हें अपने ससुर के घर में सफाई करते हुए ये पुराने सिक्के मिले हैं. ये सब सीलबंद बैंक बैग में थे.
'इसे बेचा नहीं जाना चाहिए जब तक...'
मामला अमेरिका के लॉस एंजिल्स का है. जॉन ने बताया कि घर में ऐसा सब मिलने के बाद मुझे कुछ क्वाइन कलैक्टर्स और ऐसी पुरानी चीजों के एक्सपर्ट्स ने कॉन्टैक्ट किया और उन्होंने मुझसे पूछे गए कुछ सवालों के आधार पर बताया कि ये सिक्के कम से कम 40 साल या उससे अधिक पुराने हैं. रेयेस ने फॉक्स 11 को बताया, कुछ क्वाइन कलेक्टरों ने कहा है कि ऐसे सिक्कों को तब तक बेचा नहीं जाना चाहिए जब तक इनके बारे में सब कुछ पता न लग जाए.
कैसे मालूम हुआ कितने पुराने हैं सिक्के?
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, परिवार ने बताया कि पाए गए सिक्के तांबे के हैं न कि जिंक के, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1980 के दशक में बदल दिया था. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सिक्के कम से कम 40 साल पुराने है. वहीं रेयेस ने $25,000 (लगभग 20 लाख रुपये) की मांग करते हुए इन सिक्कों को एक रीसेल वेबसाइट पर लिस्ट किया है.
घर की मरम्मत में मिले थे 50 लाख रुपये बता दें कि बीते महीने भी एक ऐसी ही खबर आई थी. यहां घर की मरम्मत करवा रहे एक शख्स के हाथ 'खजाना' लग गया. एक झटके में शख्स मालामाल हो गया. उसके हाथ करीब 50 लाख रुपये आ गए. लेकिन वो इन पैसों का इस्तेमाल नहीं कर सका. खुद उसने इसके पीछे की कहानी बताई है. मामला स्पेन के लुगो सिटी का है.
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.