गैंगस्टर काला जठेड़ी को कोर्ट से झटका… कल नहीं कर पाएगा गृह प्रवेश
AajTak
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. वह कल यानी 13 मार्च को गृह प्रवेश नहीं कर पाएगा. पहले कोर्ट ने बुधवार को उसके सोनीपत के झठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे की परोल दी थी. मगर, सोनीपत पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े कर लिए हैं.
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. वह कल यानी 13 मार्च को गृह प्रवेश नहीं कर पाएगा. पहले कोर्ट ने बुधवार को उसके सोनीपत के झठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे की परोल दी थी. उसे तीसरी बटालियन यूनिट से बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ सोनीपत ले जाया जाना था. मगर, सोनीपत पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े कर लिए हैं. इसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश बदल दिया है.
इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी. मंगलवार 12 मार्च को 6 घंटे की पेरोल के दौरान काला झठेड़ी की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज के साथ कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दिल्ली में शादी हुई थी. हाई कोर्ट के आदेश के तहत गैंगस्टर काला जठेड़ी को मंगलवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की पेरोल मिली थी.
यह भी पढ़ें- मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, सुर्ख लाल जोड़ा... काला जठेड़ी से शादी के बाद ऐसे नजर आई लेडी डॉन, Exclusive बातचीत
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शादी
दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष पैलेस में काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी की रस्में संगीनों के साए में हुई. उनकी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. अत्याधुनिक हथियारों से लैश कमांडो की तैनाती के साथ ही ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही थी. आसपास की छतों पर भी पुलिस तैनात थी. सभी पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा लगा रखा था. शादी के बाद काला जठेड़ी भारी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल चला गया. वहीं, मैंडम मिंज परिजनों के साथ हरियाणा के सोनीपत चली गई.
खुद स्कॉर्पियो चलाकर पहुंची थी लेडी डॉन
NCP के प्रवक्ता महेश चव्हाण ने हाल ही में EVM पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति EVM पर संदेह नहीं कर रहा है, तो वो राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष से चर्चा करते हुए EVM के हैक होने की संभावना को लेकर भी बातें कीं. आशुतोष ने इस संबंध में महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए. EVM की सुरक्षा और पारदर्शिता पर इस चर्चा से राजनीतिक गलियारों में नई हलचल देखने को मिल रही है.
हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू पूजा स्थल होने की याचिका कोर्ट में दायर की थी. याचिका पर बुधवार को अजमेर पश्चिम सिविल जज सीनियर डिविजन मनमोहन चंदेल की कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान वादी विष्णु गुप्ता के वाद पर न्यायाधीश मनमोहन चंदेल ने संज्ञान लेते हुए दरगाह कमेटी ,अल्पसंख्यक मामलात व एएसआई को समन नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी , वरना एकनाथ शिंदे यूं ही नहीं छोड़ने वाले थे महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी का मोह. जिस तरह एकनाथ शिंदे ने सीएम पद के लिए अचानक आज सरेंडर किया वह यू्ं ही नहीं है. उसके पीछे उनकी 3 राजनीतिक मजबूरियां तो स्पष्ट दिखाई देती हैं. यह अच्छा है कि समय रहते ही उन्होंने अपना भविष्य देख लिया.
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) सरकार ने कार्यालय में 45 दिन पूरे कर लिए हैं, मुख्यमंत्री, मंत्री अभी भी अपने अधिकार, विभिन्न विभागों के कामकाज के संचालन के लिए निर्णय लेने की शक्तियों से अनभिज्ञ हैं, शासन की संरचना पर स्पष्टता लाने के लिए, गृह मंत्रालय जल्द ही जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार की शक्तियों को परिभाषित करेगा.