एकनाथ शिंदे ने यूं ही नहीं छोड़ा सीएम की कुर्सी का मोह, 3 मजबूरियों ने बागी होने से रोक दिया | Opinion
AajTak
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी , वरना एकनाथ शिंदे यूं ही नहीं छोड़ने वाले थे महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी का मोह. जिस तरह एकनाथ शिंदे ने सीएम पद के लिए अचानक आज सरेंडर किया वह यू्ं ही नहीं है. उसके पीछे उनकी 3 राजनीतिक मजबूरियां तो स्पष्ट दिखाई देती हैं. यह अच्छा है कि समय रहते ही उन्होंने अपना भविष्य देख लिया.
महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री को लेकर अब महायुति में रास्ता साफ है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ कर दिया कि उन्हें बीजेपी का सीएम मंजूर है. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि मैं अपने आप को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझता हूं. मैं हमेशा अपने आपको कॉमन मैन समझता हूं. शिंदे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि हमारी तरफ से मुख्यमंत्री को लेकर कोई अड़चन नहीं आएगी. हमारा पूरा सहयोग रहेगा. पर सवाल यह उठता है कि चार दिन से जो उठापटक चल रही थी वो किस लिए था?. कहीं न कहीं से शिंदे के मन में चल रहा था कि हो सकता है कि बीजेपी का मन जिस तरह पिछली बार बदल गया था जब वो शिवसेना को तोड़कर आए थे, वैसा ही कुछ इस बार भी हो जाए. पर इस बार परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न थीं. यह बात शिंदे को समझने में भले ही चार दिन लगे पर उन्होंने अपनी वाणी पर संयम पहले ही दिन से नहीं खोया था. क्यों कि उन्हें पता था कि इस बार बीजेपी रुकने वाली नहीं है. आइये देखते हैं कि एकनाथ शिंदे की क्या मजबूरियां थीं जिसके चलते उन्होंने बहुत विनम्रता से अपना रास्ता अलग कर लिया.
1-बीजेपी को अपनी सरकार बनाने के लिए केवल 4 विधायकों की और जरूरत
एकनाथ शिंदे यह जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने में मुश्किल नहीं आने वाली है. अगर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी अपना समर्थन वापस भी कर लें तो बीजेपी को केवल 4 विधायकों की जरूरत होने वाली है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कुल 132 सीटों पर सफलता मिली है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कुल 145 विधायकों की जरूरत होगी. यानि कि बीजेपी को कुल 13 विधायकों की और जरूरत होगी. दो निर्दलीयों ने चुनाव जीता है. इसके अलावा 10 सीटें छोटी पार्टियों ने भी जीती है. समाजवादी पार्टी के दो विधायक, सीपीआई एम के एक विधायक को छोड़ दें तो इनमें से 7 विधायकों का समर्थन भारतीय जनता पार्टी आसानी से जुटा लेगी. इस तरह भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने के लिए केवल 4 विधायकों की जरूरत होगी. जो लोग महाराष्ट्र की राजनीति को जानते हैं उन्हें पता है कि 4 विधायक जुटाना कोई कठिन कार्य नहीं है. हो सकता है कि समाजवादी पार्टी और सीपीआई के विधायक भी बीजेपी की सरकार को सपोर्ट कर दें. यही कारण है कि सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे बहुत मोलभाव करने की हैसियत में नहीं थे. इसलिए उन्होंने शांति का रास्ता अख्तियार किया.
2-दूसरी बार शिवसेना के टूटने का डर
महाराष्ट्र की राजनीति में जिस तरह की घटनाएं पिछले पांच साल में हुई हैं उसे देखकर बीजेपी को छोड़कर कोई भी नेता अपनी पार्टी के विधायकों को लेकर आश्वस्त नहीं रहता है. सबको पता है कि यहां की राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. चाहे शिवसेना (एकीकृत) का एमवीए गठबंधन में जाना रहा हो या बाद में टूटकर 2 हिस्सों में होना रहा हो , अजित पवार का 2019 में अपने चाचा का साथ छोड़कर आना और 80 घंटे के अंदर फिर से वापस हो जाना हो, अजित पवार का फिर से अपनी पार्टी को तोड़कर महायुति गठबंधन में आना हो . ये सभी घटनाक्रम अचानक हुए . कोई समझा भी नहीं कि खेला हो गया. एकनाथ शिंदे जानते हैं कि आज अगर वो 2019 के जैसे उद्धव ठाकरे की रणनीति अपनाते हैं तो कब एक दूसरा शिंदे उनकी पार्टी में सर उठा ले ये पता भी नहीं चलेगा. जब पार्टी का नेता सारा खेल सत्ता के लालच में करने लगता है तो पार्टी के विधायक भी नैतिकता को ताक पर रख देते हैं. एकनाथ शिंदे समझदार हैं और अपने पुराने साथी उद्धव ठाकरे के रास्ते पर जाने से उन्होंने अपने मन को मना लिया.
महेश जेठमलानी, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील, अडानी समूह और इसके चेयरमैन गौतम अडानी के समर्थन में आए हैं. अमेरिकी आरोपों को भारतीय आर्थिक विकास में बाधा मानते हुए, उन्होंने इसे साजिश बताया. कांग्रेस को भी राजनीतिक लाभ के लिए आरोप उठाने की आलोचना की. इस मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को भारत के आर्थिक हितों के खिलाफ बताया.
उद्धव ठाकरे को कट्टर हिंदुत्व की राजनीति छोड़कर नया रास्ता अख्तियार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. बीजेपी से पंगा लेना इतना महंगा पड़ा, कभी सोचा भी न होगा. लेकिन, देखते ही देखते मुख्यमंत्री की कुर्सी और पार्टी भी हाथ से फिसल गई. फर्ज कीजिये उद्धव ठाकरे राजनीतिक घर-वापसी के बारे में सोचते हैं, क्या ये मुमकिन है?
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए राजनीतिक खींचतान जारी है. आज दोपहर 3 बजे एकनाथ शिंदे ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां से बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है. शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में संभावित बदलाव की दिशा तय हो सकती है. एकनाथ शिंदे का यह कदम पार्टी और सियासी समीकरणों के लिए कितना महत्वपूर्ण होगा, यह देखा जाना बाकी है. इस बीच जनता और राजनीतिक विश्लेषकों की नजर भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है कि आखिरकार शिंदे किस तरह के अहम फैसले लेते हैं.