Adani पर लगे आरोपों पर बोले Mahesh Jethmalani- Rahul Gandhi ने बगैर सबूत देखे भ्रम फैलाया
AajTak
महेश जेठमलानी, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील, अडानी समूह और इसके चेयरमैन गौतम अडानी के समर्थन में आए हैं. अमेरिकी आरोपों को भारतीय आर्थिक विकास में बाधा मानते हुए, उन्होंने इसे साजिश बताया. कांग्रेस को भी राजनीतिक लाभ के लिए आरोप उठाने की आलोचना की. इस मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को भारत के आर्थिक हितों के खिलाफ बताया.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए राजनीतिक खींचतान जारी है. आज दोपहर 3 बजे एकनाथ शिंदे ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां से बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है. शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में संभावित बदलाव की दिशा तय हो सकती है. एकनाथ शिंदे का यह कदम पार्टी और सियासी समीकरणों के लिए कितना महत्वपूर्ण होगा, यह देखा जाना बाकी है. इस बीच जनता और राजनीतिक विश्लेषकों की नजर भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है कि आखिरकार शिंदे किस तरह के अहम फैसले लेते हैं.