खुफिया जानकारी जुटाने के लिए ISRO ने बनाया बड़ा प्लान, पांच साल के लिए रखा ये लक्ष्य
Zee News
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का अगले पांच साल में भू-खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए 50 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने का लक्ष्य है. इनमें सैनिकों की आवाजाही पर नजर रखने और हजारों किलोमीटर क्षेत्र की तस्वीरें लेने की क्षमता के साथ विभिन्न कक्षाओं में उपग्रहों की एक परत का निर्माण शामिल होगा.
नई दिल्लीः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का अगले पांच साल में भू-खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए 50 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने का लक्ष्य है. इनमें सैनिकों की आवाजाही पर नजर रखने और हजारों किलोमीटर क्षेत्र की तस्वीरें लेने की क्षमता के साथ विभिन्न कक्षाओं में उपग्रहों की एक परत का निर्माण शामिल होगा.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?