खत्म नहीं हुई एनसीपी की जंग? मुंबई कन्वेंशन में अजित पवार को न्योता नहीं, भतीजे से तकरार के बाद चाचा शरद पवार से मिले संजय राउत
AajTak
महाराष्ट्र की राजनीति फिर से गर्म हो गई है. इस बार इसके केंद्र में एनसीपी नेता अजित पवार हैं. ऐसी अटकलें हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सांसद संजय राउत सामना में लिखे अपने आर्टिकल में इस बात का जिक्र कर चुके हैं. हालांकि अजित पवार ने ऐसी सभी बातों से इनकार किया है लेकिन मुंबई में आज आयोजित एनसीपी की बैठक में अजित पवार के न होने से यह चर्चा फिर से तेज हो गई है.
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर शुरू हुई सियासत हर दिन तेज होती जा रही है. अब एनसीपी कार्यकर्ताओं की आज घाटकोपर में आयोजित बैठक को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल एनसीपी की इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस बैठक को एनसीपी प्रमुख शरद पवार संबोधित करेंगे. इसके अलावा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, अनिल देशमुख और अदिति तटकरे समेत विपक्ष कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट से अजित पवार का नाम नहीं है.
हालांकि जब इस लिस्ट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगने लगीं तो एनसीपी की ओर से बताया कि जिस समय यह बैठक आयोजित की गई है, उस समय अजित पवार पुणे में होंगे.
वहीं अजित पवार ने पीडीसीसी बैंक कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेस लाइव में कहा कि कोई गलतफहमी न पालें कि मुंबई में हो रहे एनसीपी के अधिवेशन से मुझे साइडलाइन कर दिया गया है. मेरे प्रोग्राम लॉन्ग बैंक शेड्यूल थे. आज शाम होने वाला इंटरव्यू भी लॉन्ग बैंक में होना है.
मालूम हो कि एनसीपी की यह बैठक पार्टी टूटने की अटकलों के बीच और आगामी निकाय चुनावों से पहले बुलाई गई है.
उद्धव गुट के नेता संजय सिंह ने पिछले दिनों यह दावा किया था कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसी के बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई है. दरअसल अजित की अमित शाह के साथ मुलाकात की खबरें समाने आई थीं, जिसके बाद राउत ये यह दावा किया था. हालांकि अजित उनके दावों को खारिज करते हुए कह चुके हैं कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा था- मैं NCP के साथ था हूं और NCP के साथ आगे भी रहूंगा.
इससे पहले भी राउत ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा था, अगर मैं सच बोलता हूं और कोई मुझे टारगेट करता है तो मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. सच बोलता रहूंगा, मैं किसी के बाप को डरता नहीं हूं. उन्होंने यह जवाब अजित पवार के उस बयान पर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग अपनी पार्टी के प्रवक्ता बनने के बजाय दूसरे पार्टी के प्रवक्ता बन गए हैं.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.