
क्रिकेट को जानें: मैच के बीच भी बदली जा सकती है पिच? जानें क्रिकेट का ये अनोखा नियम
AajTak
क्रिकेट भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे लोकप्रिय खेल है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों में इसकी दीवानगी की कोई चरम सीमा नहीं है. जानिए क्रिकेट के छठे नियम के बारे में, जो पिच से संबंधित है.
क्रिकेट के खेल में खासकर टेस्ट क्रिकेट में पिच की अहम भूमिका होती है. यदि पिच पर घास छोड़ दी जाती है, तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलना स्वाभाविक होता है और ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होता है. आमतौर सीमित ओवर्स क्रिकेट में पिचें काफी सपाट होती है, जहां बल्लेबाज जमकर रन बनाते नजर आते हैं.
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने काफी सारे नियम बनाए हैं, जिससे क्रिकेट को समझने और खेलने के दौरान कोई परेशानी न हो. एमसीसी के इन नियमों में पिच को लेकर भी नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं क्रिकेट के छठे नियम के बारे में-
नियम 6- द पिच (The Pitch)
6.1 पिच का क्षेत्र (area)
पिच मैदान के अंदर एक आयताकार एरिया होता है जिसकी लंबाई 22 गज / 20.12 मीटर और चौड़ाई 10 फीट / 3.05 मीटर होती है. पिच के दोनों छोर पर बॉलिंग क्रीज और काल्पनिक रेखाएं (imaginary lines) होती हैं, जो दो मिडिल स्टंप के केंद्रों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा के समानांतर और दोनों ओर 5 फीट / 1.52 मीटर की दूरी पर काल्पनिक बिंदुओं से जुड़ी हुई रहती हैं. यदि पिच के नजदीक को कृत्रिम (artificial) पिच है जो मिडिल स्टंप से 5 फीट / 1.52 मीटर के करीब है, तो उस तरफ का एरिया दोनों पिचों को जोड़ने वाले बिंदु तक ही माना जाएगा.
6.2 खेलने के लिए पिच की अनुकूलता (Fitness)

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.