क्यों किसी मुद्दे पर चुप रहते हैं बॉलीवुड के 'तीनों खान'? नसीरुद्दीन शाह ने दिया जवाब
AajTak
उन्होंने कहा, ''उन्हें सरकार द्वारा, सरकार समर्थक और प्रिय नेताओं की कोशिशों की तारीफ करते हुए फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्हें इसके लिए आर्थिक रूप से भी मदद दी जा रही है. इसके साथ ही अगर वे प्रोपेगैंडा फिल्में बनाते हैं तो क्लीन चिट का भी वादा किया जाता है.''
अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता के बाद इंडियन मुस्लिमों के कुछ सामने आए बयानों पर बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल में टिप्पणी की थी, जोकि खूब वायरल हुई थी. अब उन्होंने बताया है कि कैसे बॉलीवुड के कुछ बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स को प्रो-इस्टैब्लिशमेंट्स फिल्में बनाने के लिए इनकरज किया जाता है. एक्टर ने कहा कि हालांकि, उनके पास इस बात के सबूत नहीं हैं कि प्रोपेगैंडा फिल्में बनाने के लिए फिल्ममेकर्स और एक्टर्स को क्लीन चिट देने का वादा किया जाता है या नहीं, लेकिन उन्हें लगता है कि जिस तरह की आजकल फिल्में बन रही हैं, उससे यह स्पष्ट है. नसीरुद्दीन ने कही यह बात उन्होंने कहा, ''उन्हें सरकार द्वारा, सरकार समर्थक और प्रिय नेताओं की कोशिशों की तारीफ करते हुए फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्हें इसके लिए आर्थिक रूप से भी मदद दी जा रही है. इसके साथ ही अगर वे प्रोपेगैंडा फिल्में बनाते हैं तो क्लीन चिट का भी वादा किया जाता है.'' उन्होंने एनडीटीवी के इंटरव्यू में कहा, ''जिस तरह के बड़े बजट की फिल्में आ रही हैं. बड़े लोग कट्टरवाद के एजेंडे को नहीं छिपा सकते.''More Related News
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.