क्या है इजरायल का आपरेशन आयरन सॉर्ड? फलस्तीन के खिलाफ शुरू हो चुका है 'बदले का महाअभियान'
Zee News
डिफेंस मिनिस्टर याव गैलेंट ने कहा, 'हमास ने ये बड़ी गलती की है. इजरायल डिफेंस फोर्स उन सभी जगहों से लड़ रही है जहां से फिलिस्तीनी घुसे हैं. हमने मोर्चा संभाल लिया है.'
नई दिल्ली. इजरायल पर फिलिस्तीन ने हमला बोल दिया. इसके जवाब में इजरायल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, 'इजरायल के नागरिकों हम युद्ध में हैं. दुश्मन को इस हमले की महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस हमले के बदले उसे जो जवाब मिलेगा वह उसे कभी नहीं भूलेगा. हम ही युद्ध जीतेंगे.'
More Related News